वेकोलि ने हर्षोल्लास के साथ मनाया 75 वां गणतंत्र दिवस

नागपूर :- वेकोलि में 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कंपनी के इंदोरा परिसर स्थित मैदान में आयोजित समारोह में वेकोलि के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं सुरक्षा परेड का निरीक्षण किया। आगे, उन्होंने टीम वेकोलि को संबोधित किया एवं उत्कृष्ट सुरक्षा कर्मियों को पुरस्कार प्रदान किए।

अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि वेकोलि ने इस वित्तीय वर्ष में किया गया कोयला उत्पादन, ओबी निष्कासन और डिस्पैच, स्थापना से अब तक के किसी भी वित्तीय वर्ष में, इस अवधि के लिए, सर्वाधिक है। उन्होंने दिनांक 22.01.2024 की स्थिति को साझा करते हुए बताया कि वेकोलि ने कुल 49.21 मिलियन टन कोयला उत्पादन, 54.58 मिलियन टन कोयला प्रेषण तथा 316.9 मिलियन क्यूबिक मीटर ओवरबर्डन निष्कासन किया है। यह गत वर्ष से क्रमशः 12.65%, 15.05% एवं 31.05% अधिक है। उन्होंने आगे अपने उद्बोधन में वर्ष भर की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने विश्वास जताया कि वेकोलि इस वित्तीय वर्ष का कोयला उत्पादन, प्रेषण एवं ओबी निष्कासन का लक्ष्य निश्चित ही पूर्ण करेगा।

समारोह में वेकोलि के निदेशक तकनीकी (संचालन एवं कार्मिक) जे. पी. द्विवेदी, निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) ए. के. सिंह तथा मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय मधुकर म्हेत्रे, झंकार महिला मंडल की अध्यक्ष अनीता अग्रवाल, उपाध्यक्ष  आभा द्विवेदी,  इंदु सिंह, डॉ. सोनाली म्हेत्रे तथा संचालन समिति एवं कल्याण मंडल के सदस्य, विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी तथा कर्मीगण उपस्थित रहे। गणतंत्र दिवस समारोह में कंपनी के सभी क्षेत्रों ने भव्य और आकर्षक झांकियां प्रस्तुत कर सब का मन मोह लिया। वणी क्षेत्र की झांकी को प्रथम, माजरी क्षेत्र की झांकी को द्वितीय तथा नागपुर क्षेत्र की झांकी को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

टाकळघाट येथे भव्य मोफत आरोग्य व शस्त्रक्रिया नोंदणी शिबीर

Thu Feb 1 , 2024
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी  – 959 नागरिकांना चष्म्यांचे वाटप – खा. कृपाल तुमाने शिवसेना वैद्यकीय कक्षातर्फे आयोजन नागपूर :- हिंगणा तालुक्यातील टाकळघाट येथे भव्य मोफत आरोग्य व शस्त्रक्रिया नोंदणी शिबीर आयोजन करण्यात आले. नागपूर जिल्हा शिवसेना व खासदार कृपालजी तुमाने वैद्यकिय कक्षातर्फे भव्य शिबिराचे करण्यात आले होते. शिबिरात आयुष्यमान कार्ड आणि मोफत चष्मेही वाटप करण्यात आले. रामटेक लोकसभा मतदारसंघाचे खासदार […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com