टीवीएस ने नागपुर में टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 लॉन्च की

नागपुर :- टीवीएस मोटर कंपनी ने आज नागपुर में टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 लॉन्च की है। यह बाइक कंपनी के आइकॉनिक अपाचे लाइनअप में सबसे नया संकलन एवं प्रमुख प्रोडक्‍ट है। यह एक नेकेड स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल है जिसका लम्बे समय से इन्तजार था। यह बाइक अपनी पावर, एजिलिटी एवं स्‍टाइल के प्रभावशाली मिश्रण के साथ टू-व्‍हीलर चलाने के रोमांच को एकदम नए अंदाज में पेश करेगी। इतना ही नहीं, टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 दुनिया भर में मोटरसाइकिल के दीवानों और रोमांच पसंद करने वाले युवाओं को अपना दीवाना बनाने के लिए तैयार है। यह बाइक गाड़ी चलाने का जबर्दस्‍त अनुभव देगी और फ्रीस्टाइलर की दुनिया में कदम रखने का मार्ग मुहैया कराने के साथ ही नये मानदंड स्थापित करेगी। नये लॉन्‍च के साथ टीवीएस मोटर ने चार दशकों से अधिक की अपना शानदार रेसिंग परंपरा को आगे बढ़ाया है।

टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 नवाचार के मामले में सबसे आगे है जो राइडर की भागीदारी, सुरक्षा और आराम पर केन्द्रित इसकी अनूठी डिजाईन, इंजन की रूपरेखा, उष्‍मा प्रबंधन और अनेक विशिष्ट टेक्नोलॉजी में दिखाई देती है।

लॉन्च के अवसर पर टीवीएस मोटर कंपनी के हेड बिजनेस-प्रीमियम, विमल सुम्ब्ली ने कहा कि, टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 अपाचे की पहली नई पीढ़ी है जिसमें 40 वर्षों की रेसिंग नस्ल की विरासत है और हमारे ‘ट्रैक टू रोड’ सिद्धांत पर आधारित है। हम आज महाराष्ट्र में इस मोटरसाइकिल को लॉन्च करके बहुत उत्‍साहित हैं। यह बाइक के साथ रोमांच और मस्ती के मूल एहसास से भरपूर फ्रीस्टाइल परफॉरमेंस मोटरसाइक्लिंग के नए युग की शुरुआत हो रही है। इसमें अनेक शानदार टेक्नोलॉजीज हैं और हर दूसरे अपाचे की तरह ही यह फ्लैगशिप अपाचे इस कैटेगरी में नए मानदंड स्थापित करते हुए टेक्‍नोलॉजी में अग्रणी रहेगी। इसकी साइबोर्ग प्रेरित स्ट्रीटफाइटर डिजाईन, ऑल रेंज टॉर्क और ट्रैक ट्यून्ड एजिलिटी आधुनिक जमाने के राइडर्स का आनंद बढ़ाती हैं। इसीलिये इसे कहा जाता है।

टीवीएस अपाचे आरटीआर सीरीज पहले ही से प्रीमियम लाइफस्टाइल सेगमेंट में नेकेड फॉर्मेट में एक जबरदस्त प्रोडक्‍ट है। हाल में विश्व स्तर पर बिक्री में 5 मिलियन की उपलब्धि हासिल करके टीवीएस अपाचे सीरीज इस सेगमेंट में सबसे तेजी से वृद्धि करने वाला प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड बन गया है।

टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 में 12 विशिष्ट फ्रीस्टाइलर ऐक्सेसरीज लगे हैं, जिनमें नकल गार्ड, वाईजर, पेनियर और टॉप बॉक्स किट शामिल हैं। इसके अलावा इसमें 14 सेफ्टी गियर्स और लाइफस्टाइल मर्चेंडाइज भी उपलब्ध हैं, जिनमें से ग्राहक अपनी पसंद का प्रोडक्‍ट चुन सकते हैं। इस मोटरसाइकिल के साथ एनुअल मेंटेनेंस अनुबंधों के तहत 24×7 रोडसाइड असिस्टेंस और परेशानी-रहित सर्विसिंग की सुविधा उपलब्ध है।

टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 को आकर्षक कीमतों के साथ आर्सेनल बलैक (डब्लू/ओ क्विक शिफ्टर) : ₹ 2,42,990 , आर्सेनल ब्लैक ₹ 2,57,990, फ्यूरी येलो ₹ 2,63,990, एसकेयू और 3 बीटीओ (आर्डर पर निर्मित) डायनैमिक किट : ₹ 18,000, डायनैमिक प्रो किट ₹ 22,000, सेपांग ब्लू ₹ 10,000 कस्टमाइजेशन में लॉन्च किया गया है :

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

नाभिक समाजाचे धरणे आंदोलन

Tue Dec 19 , 2023
नागपूर :- महाराष्ट्र नाभिक महामंडळ च्या वतीने यशवंत स्टेडियम येथे आयोजित धरणे आंदोलन आज प्रदेश अध्यक्ष रवि बेलपत्रे यांच्या नेतृत्वात संपन्न झाले. आंदोलनाचे प्रतिनिधित्व मंडळ महाराष्ट्र नाभिक महामंडळ शाखा नागपूर चे जिल्हाध्यक्ष सतीश तलवारकर, प्रदेश उपाध्यक्ष विजय वाटकर, राज्य सरचिटणीस अरुण जमदाडे, प्रदेश कार्यकारी संतोष मैदनकर, राजकुमार प्रतापगडे, महिला प्रमुख माधुरी पारपल्लीवार, प्रांत महिला संघटिका जयश्री फुंडकर, यांच्या नेतृत्वाखाली धरणे […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com