आयुषी रतूड़ी ने लगातार सात स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा

नागपूर :- गणेशनगर नंदनवन नागपुर महानगर पालिका स्केटिंग रिंग में दक्षिण नागपुर के विधायक मोहन मते द्वारा आयोजित भव्य आमदार क्रीड़ा महोत्सव २०२३/२४ में आयुषी अरविंद रतूड़ी ने ११ वर्ष बीगर स्केटिंग प्रतियोगिता में इंडियन स्केटिंग एकेडमी एवं अग्नि स्केट रेसर्स की तरफ से प्रतिभागी बनकर शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया ज्ञात हो कि आयुषी अरविंद रतूड़ी ने इससे पूर्व भी विभिन्न ओपन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर जिला स्तर, विदर्भ स्तर और महाराष्ट्र राज्य स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक सात स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं विशेष बात यह है कि आयुषी अरविंद रतूड़ी के पिता अरविंद कुमार रतूड़ी सुप्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता हैं और इनका पूरा परिवार ही विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़कर जनसेवा प्राणी सेवा सालों से निःशुल्क ,निस्वार्थ निर्भीक, निष्पक्ष होकर करता आ रहा हैं और आर्थिक रूप से मजबूत नहीं है बल्कि सामाजिक रूप से मजबूत और सशक्त है और आयुषी अरविंद रतूड़ी को इस खेल में संसाधनों की कमी का भी सामना करना पड़ता हैं और बहुत कम समय से आयुषी इस खेल को सीख रही हैं और अपनी मजबूत इच्छाशक्ति, मेहनत तथा परिवार की सामाजिक प्रतिष्ठा मार्गदर्शन को आदर्श व मजबूत करते हुए सात स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं और आगे भी अपने परिवार अपने शहर और राज्य का नाम रोशन करने की सोच रखती हैं आयुषी अरविंद रतूड़ी को स्वर्ण पदक एक भव्य विशाल जनसमूह के बीच चक्रधर नगर ग्राउंड में कार्य सम्राट विधायक मोहन मते, युवा शक्ति सम्राट दो बार के महाराष्ट्र केसरी पहलवान शिवराज रक्षे, सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री प्राजक्ता माड़ी व फिल्म अभिनेता,निर्माता निर्देशक  आदिनाथ कोठारे के हाथों दिया गया इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत राजनैतिक सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी व असंख्य महिला पुरूष बच्चों खिलाड़ियों का जनसमूह उपस्थित था आयुषी रतूड़ी ने अपनी जीत और स्वर्ण पदक अपने माता-पिता स्वर्गीय दादा दादी और अपने प्रशिक्षकों प्रशिक्षिकाओं को समर्पित किया हैं.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

ओबीसी वरचा अन्याय सहन करणार नाही,तो अध्यादेश परत घ्या - माजी जी प अध्यक्ष सुरेश भोयर

Thu Feb 1 , 2024
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी  कामठी :- महाराष्ट्र शासनाने मराठा आंदोलनाचा धसका घेऊन कुठलाही विचार न करता अध्यादेश काढून मराठा समाजाला ओबीसीतून आरक्षण देण्याचा जाणीवपूर्वक प्रयत्न केला असल्याने हा ओबीसी वरचा अन्याय आहे तेव्हा ओबीसी वरचा अन्याय सहन करणार नसून तो अद्यादेश परत घ्या अशी भावना माजी जी प अध्यक्ष सुरेश भोयर यांनी प्रस्तुत प्रतिनिधींशी बोलताना व्यक्त केले. अलीकडे मराठा समाजाला […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com