नागपुर : नागपुर मेट्रो रेल परियोजना के तहत ‘ नॉन फेयर रेवेन्यू ‘ इस संकल्पना के माध्यम से महामेट्रो ने आर्थिक स्रोत अर्जित करणे का प्रावधान किया है । इनमें प्रमुख रुप से ट्रेन रैपिंग , स्टेशन सेमी नेमिंग , स्टेशनों पर व्यवसाय के लिए जगह , स्क्रीन पर विज्ञापन प्रसारित करने ऐसे अनेक माध्यम से राजस्व प्राप्ती की जा रही है । विविध योजनाओं को व्यापारीवर्ग की और से अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है ।
इसी श्रृंखला में महा मेट्रो ने अनेक टेंडर जारी किए है । महा मेट्रो की ओर से नागरिकों से इसका लाभ लेने की अपील की गई है ।
1. मेडियन मिडियन मेन्टेनन्स निविदा (रोड डिवाईडर (सड़क दुभाजक ) देखभाल संबंधी निविदा ) इसमें रिच – १ (सीताबर्डी इंटरचेंज से खापरी मेट्रो स्टेशन ) और रिच – ३ (सीताबर्डी से लोकमान्यनगर मेट्रो स्टेशन ) के बीच मिडियन ( दुभाजक ) के रखरखाव व विज्ञापन संबंधी टेंडर जारी किया गया है। विज्ञापन क्षेत्र में कार्यरत संस्थाएं इसमें शामिल हो सकती है।
2. ५ वर्ष पूर्व अवधि के लिए ऑरेंज लाइन रिच – १ और एक्वा लाइन रिच – २ में चयनित मेट्रो स्टेशन के आंतरिक सुचना प्रणाली टीवी स्क्रीन पर विज्ञापन के आधारित का लाइसेन्स ।
3. मौजा पारडी , प्रजापति नगर मेट्रो स्टेशन के समीप भूमि पर सार्वजानिक निजी भागीदारी तत्व पर पार्किंग तथा व्यावसायिक उपयोग विकास और संचालन कार्य ।
इसके आलावा महा मेट्रो ने अनेक व्यावसायिक निविदाएं प्रसारित की है इसका लाभ उठाने की अपील महा मेट्रो की ओर से की गई है।