नागपूर : भारत देश के आद्यक्रांतिगुरू लहूजी सालवे इनकी २२८ वी जयंती समारोह लहूजी सालवे स्मारक ट्रस्ट की ओर से आद्यक्रांतिगुरू लहूजी सालवे उद्यान अंबाझरी यहॉ पर सोमवार दिनांक १४ नवंबर २०२२ को ट्रस्ट के अध्यक्ष विनायक इंगोले इनके अध्यक्षता में आयोजित किया गया हैं!
कार्यक्रम के उद्घाटक के रूप में बहुजन विचारमंच के संयोजक नरेंद्र जिचकार तथा मुख्य अतिथी के रूप में आमदार विकास ठाकरे, प्रविण दटके, माजी मंत्री परिणय फूके, माजी स्थायी समिती सभापती संदिप जाधव, समाज कल्याण विभाग के प्रादेशिक उपायुक्त डॉ. सिद्धार्थ गायकवाड, सहाय्यक बिक्रिकर आयुक्त प्रदिप बोरकर, अण्णाभाऊ साठे स्मारक ट्रस्ट के अध्यक्ष लहानू इंगळे, लहूजी सालवे समाजप्रबोधन मंच के अध्यक्ष महादेव जाधव प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे! प्रख्यात युवा व्याख्याते एड. सचिन मेकाले एवं युवा विचारक प्रा. राहूल हिवराडे इनके व्याख्यान होंगे!
कार्यक्रम को भारी तादाद में उपस्थित रहने का आवाहन सचिव शिवशंकर ताकतोडे इन्होने किया हैं!