नागपूर :- वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) मुख्यालय तथा इसके सभी क्षेत्रों में दिनांक 06.12.2024 को भारतीय संविधान के शिल्पकार, भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर को आदरांजलि अर्पित की गयी।
बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस (पुण्यतिथि) पर मुख्यालय में आयोजित केंद्रीय समारोह में अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक जे. पी. द्विवेदी ने भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर निदेशक तकनीकी (संचालन तथा योजना/परियोजना) ए के सिंह, निदेशक (वित्त तथा कार्मिक) बिक्रम घोष, मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय मधुकर म्हेत्रे, संचालन समिति सदस्य तथा श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।