ताजाबाद में दो दिन में शुरू करें पानी की टंकी, 630 केवी की ट्रांसफार्मर लगाए – नितिन गडकरी 

– बाबा ताजुद्दीन के 101वें सालाना उर्स को लेकर बैठक में कई समीक्षा

नागपुर :- ताजाबाद शरीफ परिसर में तैयार की जा रही पानी की टनकी को अगले दो दिन में शुरू करने के निर्देश केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिए है. गडकरी ने स्पष्ट किया कि टंकी का उद्घाटन बाद में कर लेना, पहले लोगों को सुविधा दीजिये. साथ ही आला अधिकारियों को यह भी स्पष्ट निर्देश दिए कि शासकीय निधि अंतर्गत ताजाबाद परिसर में 630 केवी की बिजली ट्रांसफार्मर में स्थापित करें. पहले 200 केवी का ट्रांसफार्मर लगाने का प्रस्ताव था, लेकिन हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट ने इससे अधिक की आवश्यकता बताई थी. जिसे नितिन गडकरी में ध्यान में रखते हुए 630 केवी का ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिए. हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट के चेयरमैन प्यारे खान ने यह जानकारी दी. बैठक में जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर, मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी, एनआईटी चेयरमैन मनोजकुमार सूर्यवंशी, पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, जोन 4 के डीसीपी विजयकांत सागर व महावितरण, मेडिकल, ओसीडब्ल्यू सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।

इसके अलावा गडकरी ने सौंदर्यीकरण के लंबित कामों को जल्द स्व जल्द पूरा करने, दरगाह परिसर की सड़क के चौड़ीकरण, दरगाह के आसपास के मार्गों को अतिक्रमण मुक्त कराने, जगनाड़े चौक से दीघोरी चौक और ताजाबाद परिसर तक मार्गों के स्ट्रीट लाइट शुरू करने व उर्स के दौरान इन मार्गों पर जनरेटर लाइट की व्यवस्था करने का आदेश भी दिया. गडकरी ने ताजाबाद दरगाह परिसर को अतिक्रमण मुक्त करने के आदेश भी दिए ।

मनपा बनाएगी मोबाइल शौचालय

बारिश को देखते हुए मनपा द्वारा दरगाह परिसर में भव्य डोम बनाया जायगा. परिसर के कुओं और जलापूर्ति के मानकों की सफाई को जाएगी. उर्स में परिसर में मोबाइल शौचालय बनाए जाएंगे. मनपा द्वारा पानी की व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी. मनपा की ओर से उर्स के दौरान सुबहव शाम नियमित सफाई की जाएगी. फॉगिंग का छिड़काव किया जाएगा. ताजाबाद ट्रस्ट के चेयरमैन प्यारे खान, उपाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र जिचकर, ट्रस्टी हाजी फारुख बावला, बुर्जिन रंडेलिया, मुस्तफाभाई टोपीवाला, खादिम हाजी इमरान ताजी, गजेंद्रपाल सिंह लोहिया उर्स की सफलता के लिए प्रयासरत हैं.

आशीर्वाद नगर ग्राउंड में रहेगी बस सेवा

हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट के सचिव ताज अहमद राजा में बताया कि मनपा प्रशासन की ओर से बाबा ताजुद्दीन (र.अ.) के सालाना उर्स के अवसर पर मनपा प्रशासन की ओर से ताजाबाद के निकट आशीर्वाद नगर ग्राउंड में आपली बस की सेवा जायरीनों के लिए उपलब्ध रहेगी. इस दौरान ट्रस्ट ने बैठक में नितिन गडकरी को ताजाबाद सौंदर्यीकरण के फेज 2 के विकास कार्यों के लिए 224 करोड़ रुपए की निधि उपलब्ध कराने हेतु निवेदन दिए ।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

देविका हा उत्तर भारतातील पहिला नदी पुनरुज्जीवन प्रकल्प पूर्णत्वाच्या जवळ, पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांनी प्रकल्पाची केली होती पायाभरणी : डॉ जितेंद्र सिंह

Mon Aug 7 , 2023
मुंबई :- देविका हा उत्तर भारतातील पहिला नदी पुनरुज्जीवन प्रकल्प पूर्ण होण्याच्या बेतात आहे अशी माहिती, केंद्रीय विज्ञान आणि तंत्रज्ञान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ जितेंद्र सिंह यांनी आज दिली. ‘नमामि गंगा’ प्रकल्पाच्या धर्तीवर, 190 कोटी रुपयांहून अधिक खर्च करून बांधण्यात आलेल्या या प्रकल्पाची पायाभरणी पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांच्या हस्ते करण्यात आली होती, असे त्यांनी सांगितले. जम्मू आणि काश्मीरमधील उधमपूर येथील […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!