पंचमुखी हनुमान मंदिर में 15 को होगी विशेष पूजा-अर्चना-अभिषेक-महाप्रसाद

संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी

कामठी – भगवान राम के सबसे बड़े भक्त हनुमान जी हमेशा श्री राम की भक्ति में लीन रहते हैं सारा दिन प्रभु की सेवा में लगे रहते हैं। ऐसी मान्यता है कि रात के समय जब भगवान श्री राम विश्राम करते हैं, उस समय हनुमान जी की पूजा की जाए तो वो अपने भक्तों की पुकार अवश्य सुनते हैं।
उपरोक्त सेवा सावनेर तहसील अंतर्गत पाटनसावंगी – बाबुलखेड़ा के समीप बेलोरी गांव में श्री संकटमोचन पंचमुखी हनुमान मंदिर में देखने को मिलती है, वहीं मंदिर कमेटी के तत्वावधान में सोमवार 15 अगस्त आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर श्री हनुमानजी की विशेष पूजन अर्चना अभिषेक कर भगवान पंचमुखी हनुमानजी का आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा। मंदिर में पुजारी भगवान हनुमानजी का श्रद्धा व उल्लास के साथ पूजन अर्चन हवन आरती कर महाप्रसादी का भोग लगाकर मनाया जाएगा। भगवान हनुमानजी का दूध, दही, शहद, घी, गंगाजल, शुद्ध जल और पंचामृत से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक किया जाएगा।
हनुमान मंदिर में भोर से ही श्रद्धालुओं के आने के सिलसिला शुरू हो जाएगा, जो देर शाम तक जारी रहेगा । इस दौरान हनुमान चालीसा, बजरंग बाण व सुंदर कांड की चौपाइयों से माहौल गूंजता रहेगा। मंदिरों के आसपास डीजे की धुन पर भक्तिगीत और जयकारे पूरे दिन गूंजते रहेंगे। मंदिर परिसर में भव्य मेले का आयोजन रहेगा। मंदिर कमेटी की ओर से पूरे दिन भंडारा व प्रसाद का वितरण की व्यवस्था किया जाएगा। श्री संकटमोचन पंचमुखी हनुमान मंदिर कमेटी ने भगवान हनुमानजी भक्तों से 15 अगस्त को अधिकाधिक संख्या में भाग लेकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

सोनुली गावातील 6 म्हशी 20 कोबड्यासह शेतीचे साहित्य गेली वाहुन ; उशीरा पोहचले प्रशासन..!

Wed Aug 10 , 2022
अमरदिप बडगे, प्रतिनिधी गोंदिया – तिरोडा तालुक्यातील सोनुली व सालेबडी या गावाला मुसळधार पावसामुळे गावात पाणी शिरल्याने नागरिकांचे मोठ्या प्रमाणावर नुकसान झाले असून प्रशासन मात्र वेळेवर पोहचले नसल्याने गावकरी आक्रमक झाले होते. सोनुली गावातील पुनीत ठाकरे या शेतकऱ्यांचे मोठ्या प्रमाणावर नुकसान झाले असून 6 म्हशी 20 कोंबड्या , रासायनिक खतांच्या 20 बोरी शेतीचे साहित्य वाहून गेले आहे. तर गावातील अन्य […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!