नागपुर :-मुस्कुराना भगवान की सबसे बड़ी भक्ति है . मुस्कुराने से भगवान खुश होते हैं. उक्त आशय के उद्गार साध्वी श्रद्धा गोपाल सरस्वती ने 18 दिसंबर तक आयोजित दिव्य गौकथा के दौरान आज कहे। गौकथा का आयोजन श्री सालासर सेवा समिति व श्री गौवंश सेवा समिति की ओर से कच्छी वीसा मैदान में किया गया है।
आज व्यास पीठ का पूजन पूनमचंद मालू, पुरुषोत्तम मालू, श्रवण कुमार मालू, दुनेश्वर, चितेश्वर, अभय पेठे परिवार, अनन्तकुमार अग्रवाल मुग़लसरायवाले परिवार, राजकुमार दिवानका परिवार, प्रदीप मूंदड़ा ने किया। मंच संचालन सतीश बियानी व राजेश काबरा ने किया।
जुगलकिशोर शर्मा व मनीष क्याल ने बताया कि रविवार 18 दिसंबर को 31 वर्षीय गौ पर्यावरण व अध्यात्म चेतना पदयात्रा प्रणेता गोपालानंद सरस्वती महाराज का विशेष प्रवचन होगा। प्रवचनों का समय दोपहर 1 से 4 बजे तक रखा है।