भागवत श्रवण से भगवान में बढ़ती है तन्मयता: नारायण शास्त्री महाराज
नागपुर :- श्री हनुमान मंदिर पंच कमेटी की ओर से एनआईटी ग्राउंड, हिवरी लेआउट में श्रीमद् भागवत कथा जारी है। कथा का सुंदर वर्णन आचार्य नारायण शास्त्री महाराज भक्तों को करा रहे हैं।
महाराज जी ने बताया कि श्रीमद्भागवत् कथा श्रवण करने से व्यक्ति की भगवान में तन्मयता बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि धर्म जगत में जितने भी योग, यज्ञ, तप, अनुष्ठान आदि किये जाते हैं उन सब का एक ही लक्ष्य होता है कि हमारी भक्ति भगवान में लगी रहे। संसार के प्रत्येक कण में हमें मात्र अपने प्रभु का ही दर्शन हो।

उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत् कथा श्रवण से भक्त के हृदय में ऐसी भावनाएं समाहित हो जाती हैं कि वह मन, वाणी और कर्म से प्रभु में लीन हो जाता है। महाराज जी ने सुंदर भजनों को प्रस्तुत किया जिसे सुन भक्त झूम उठे।
प्रथम आरती का लाभ कथा के मुख्य यजमान संजय शर्मा, आर परिवार , मनोज शर्मा परिवार, मनोज रोहिला परिवार, उत्तर भारतीय सभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष उमाकांत अग्निहोत्री, एम.एम.शर्मा, केदार साहू, शेखर जायसवाल, सुरेश गोयल, सोनू मुक्ति ने लिया।
कल श्री कृष्ण जन्मोत्सव, दही हांडी, नंदोत्सव प्रसंग होगा। कथा का समय दोपहर 2:30 से शाम 6:00 बजे तक रखा गया है। कथा को सफल बनाने के लिए डी . बी . सिंह, रमेश जांगिड़ , रामलाल बाना राजेद्रप्रसाद शर्मा, आर डी शर्मा, देवकुमार शर्मा, जय प्रकाश मिश्रा, अशोक पंडित, हरिश चांदेकर, हरिभाऊ ठवरे, नामदेव कापसे, नामदेव राव बिजवे, सुरेन्द्र चौधरी, हेमराज अटारकर, रमेश शर्मा, दिनेश गोयल, राजेंद्रसिंह चव्हाण, दिनेश जांगड़ा, विजयसिंह शेखावत, गोपाल शर्मा, शांति देवी सिंह, सुशीला चौधरी, सीता शर्मा, सुमन जांगिड़, इंदु शर्मा, शांतिदेवी शर्मा, शरबती बाना, कमला शर्मा, मोनिका शर्मा प्रयासरत हैं।