शिवशाही बस में लगी आग

डॉ.चंदू पाटिल, ड्राइवर रविंद्र राउत की तत्परता से बड़ी दुर्घटना टली, यात्रियों की जान और 25 लाख की बस जलने से बची।

एक युवक ने संकटकालीन द्वार मुश्किल से खोला

आठवले महाविद्यालय के लिए गौरव की बात

नागपूर :- नागपुर से भंडारा जा रही शिवशाही बस में माथनी टोल नाका के पास आग लग गई। अचानक इंजन में लगी आग से धुंआ उठने लगा। अचानक बस रुकी तो यात्रियों में अफरातफरी मच गई। लोग बस से तेजी से उतरने लगे। तभी एक नव युवक ने संकटकालीन दरवाजा खोलने की कोशिश की किंतु वह भी जाम होने के कारण बड़ी मशक्कत के बाद खुल पाया। ड्राइवर रविंद्र राउत भी घबड़ा गए।

सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकालने के बाद आठवले समाज कार्य महाविद्यालय,भंडारा के प्रोफेसर डॉ.चंदू पाटिल तथा डॉ.नंदकिशोर भगत अपने नेटिव प्लेस से अपने घर भंडारा जा रहे थे। डॉ.चंदू पाटिल ने तत्परता दिखाते हुए अग्निशमन यंत्र से बड़ी तेजी से आग बुझाने का प्रयास किया। आग विकराल रूप धारण करती उसके पहले डॉ.चंदू पाटिल वा ड्राइवर रविंद्र राउत ने आग पर काबू पा लिया। यात्रियों ने राहत की सांस ली। दो दिन पहले अमरावती मार्ग पर शिवशाही में आग लग गई थी,उसी प्रकार की घटना यहां भी हो सकती थी। यात्रियों ने तथा ड्राइवर ने राहत की सांस ली और डॉ.पाटिल की सराहना भी की।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

सार्वजनिक ठिकाणी अस्वच्छता पसरविणा-या 95 प्रकरणांची नोंद, उपद्रव शोध पथकाची धडक कारवाई

Fri Apr 7 , 2023
नागपूर :- नागपूर महानगरपालिकेच्या उपद्रव शोध पथकाने सार्वजनिक ठिकाणी लघुशंका करणाऱ्यांवर, कचरा फेकणाऱ्यांवर, थुंकणाऱ्यांवर, ५० मायक्रॉन पेक्षा कमी प्लास्टिक पिशवीचा वापर करणाऱ्यांवर अधिक कठोर कारवाई ची सुरुवात केली आहे. गुरुवारी (6) रोजी शोध पथकाने 95 प्रकरणांची नोंद करून 39600 रुपयाचा दंड वसूल केला.शहराला स्वच्छ ठेवण्यासाठी रस्त्यावर, फुटपाथवर कचरा टाकणारे, थुंकणारे, घाण करणारे, लघुशंका करणारे, प्लास्टिक पिशवीचा वापर करणाऱ्या नागरिकांवर तसेच […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!