नागपूर :- 12 वीं बोर्ड परीक्षा मार्च 2023 में अमर सेवा मंडल, नागपुर द्वारा संचालित सावित्रीबाई फुले जूनियर कॉलेज, बुटीबोरी, नागपुर की विज्ञान शाखा की सलोनी देवेंद्र धर्मा बुटीबोरी डिवीजन से 83.50% के साथ टॉपर हैं। अमर सेवा मंडल सचिव एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र नागपुर विधायक अभिजीत वंजारी का शुभ हाथो सलोनी भक्त का पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर जूनियर कॉलेज के प्राचार्य नितिन मधुकर डोये, प्रो.चेतन नाहते सहित जूनियर कॉलेज का समस्त शिक्षण स्टाफ मौजूद रहा. इस कॉलेज की साइंस और कॉमर्स ब्रांच का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा और साइंस ब्रांच से जाह्नवी वानखेड़े ने 78%, ओंकार सिंह ने 77.33%, प्रबोध कांबले ने 77.17%, वंश महेश गवली ने 77% अंक हासिल किए.अमर सेवा मंडल की अध्यक्ष डॉ. सुहासिनी वंजारी, संगठन की सचिव एवं नागपुर स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की विधायक एवं.अभिजीत वंजारी, कोषाध्यक्ष डॉ.स्मिता वंजारी, जूनियर कॉलेज के प्राचार्य नितिन मधुकर डोये,जूनियर कॉलेज के प्रो.चेतन नहाटे और सभी शिक्षकों ने सभी मेधावी छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
सावित्रीबाई फुले जूनियर कॉलेज सलोनी धार्मिक बुटोबोरी विभाग की टॉपर ! अभिजीत वंजारी की ओर से बधाई
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com