संतोषी ध्रुव ताइक्वांडो नेशनल ब्लैक बैल्ट चैंपियनने निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले, अपने छात्रों के साथ विदर्भ अवार्ड तथा टैलेंट कॉम्पीटीशन जीता.

नागपूर :- संतोषी ध्रुव ताइक्वांडो नॅशनल ब्लॅक बेल्ट चॅम्पियन उत्साही विद्यार्थीयों के लिए सडक सुरक्षा, आत्म सुरक्षा के लिये निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अपने छात्र -छात्राओकों ही छत्तीसगड का प्रसिद्ध लोकनृत्य करमा नृत्य का प्रशिक्षण देकर 5 नोव्हेंबर 22 को रामगोपाल माहेश्वरी सांस्कृतिक सभागृह मोरभवन नागपूर मे आयोजित “विदर्भ अवार्ड अँड टॅलेंट कॉम्पिटिशन” मे सम्मिलित होकर अपनी सुंदर प्रस्तुती से विजेता का अवर्ड अपने नाम कर लिया | करमा नृत्य की इस प्रस्तुती मे संजीवनी रामचंद्र कुमरे, करमा नृत्य के कोरिओग्राफी एजाज शेख, साक्षी सुमित तंम्बे, चेतना नारायण टेकाम, पूजा बबलू राम, स्नेहा उइके, प्रणाली मनोहर टेकाम, पुजा केवट, शोम्या कुमारी, आशिष बन्सोड , आकाश आतराम, और फूलजहाँ मेकअप आर्टिस्ट सोनाली शाहनी तथा फोटोग्राफी प्रफुल्ल गंगाधर इंगळेने करमा नृत्य के कलाकार रहे । यह लोकनृत्य राजकुमार खोब्रागडे स्पेशल प्रोटेक्शन युनिट महाराष्ट्र पुलीस के मार्गदर्शनमे तयार किया गया था ।

 

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

पुरस्कार वितरण के साथ हुआ सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2022 का समापन

Tue Nov 8 , 2022
नागपूर :- 29 अक्टूबर, 2022 को प्रारंभ सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आज दिनांक 07-11-2022 को समापन समारोह संपन्न हुआ। अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार, निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार एवं निदेशक तकनीकी (संचालन) जे. पी. द्विवेदी की प्रमुख उपस्थिति में सप्ताह के दौरान विविध प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। मुख्य सतर्कता अधिकारी मुकेश कुमार मिश्रा विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!