नागपूर :- सखे सोबती फाउंडेशन, नागपुर ने 28 अप्रैल को आईएमए हॉल, नॉर्थ अंबाझरी रोड में एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) नागपुर, जीएमसी नागपुर और आईजीएमसी नागपुर के 1986 बैच के साथ-साथ जीएमसी नागपुर ब्लड बैंक ने शिविर में अपना बहुमूल्य समर्थन दिया है। इस शिविर का आयोजन स्वर्गीय डॉ. श्याम फादी और स्वर्गीय किशोर चार्डे की याद में किया गया है। हम सभी इस बात से वाकिफ हैं कि रक्त की कमी ने अब तक कई लोगों की जान ली है। विशेषज्ञों के मुताबिक, भारत में हर दो सेकेंड में किसी न किसी को खून की जरूरत पड़ती है और हममें से हर तीन में से एक को अपने जीवनकाल में खून की जरूरत पड़ेगी। तकनीकी प्रगति के बावजूद, रक्त का कोई विकल्प नहीं है और 1 यूनिट रक्त तीन लोगों की जान बचा सकता है। इसलिए सखे सोबती फाउंडेशन ने शहर में रक्तदान शिविर आयोजित करने की पहल की है। यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष महेंद्र मुलकुलवार ने दी।
अधिक जानकारी एवं रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क किया जा सकता है