सखे सोबती का रक्तदान शिविर 28 अप्रैल को नागपुर में 

नागपूर :- सखे सोबती फाउंडेशन, नागपुर ने 28 अप्रैल को आईएमए हॉल, नॉर्थ अंबाझरी रोड में एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) नागपुर, जीएमसी नागपुर और आईजीएमसी नागपुर के 1986 बैच के साथ-साथ जीएमसी नागपुर ब्लड बैंक ने शिविर में अपना बहुमूल्य समर्थन दिया है। इस शिविर का आयोजन स्वर्गीय डॉ. श्याम फादी और स्वर्गीय किशोर चार्डे की याद में किया गया है। हम सभी इस बात से वाकिफ हैं कि रक्त की कमी ने अब तक कई लोगों की जान ली है। विशेषज्ञों के मुताबिक, भारत में हर दो सेकेंड में किसी न किसी को खून की जरूरत पड़ती है और हममें से हर तीन में से एक को अपने जीवनकाल में खून की जरूरत पड़ेगी। तकनीकी प्रगति के बावजूद, रक्त का कोई विकल्प नहीं है और 1 यूनिट रक्त तीन लोगों की जान बचा सकता है। इसलिए सखे सोबती फाउंडेशन ने शहर में रक्तदान शिविर आयोजित करने की पहल की है। यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष महेंद्र मुलकुलवार ने दी।

अधिक जानकारी एवं रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क किया जा सकता है

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

शिष्यवृत्ती, शिक्षण फी, परीक्षा फीचे अर्ज 30 एप्रिलपर्यंत स्विकारणार

Fri Apr 26 , 2024
यवतमाळ :- भारत सरकार मॅट्रीकोत्तर शिष्यवृत्ती, शिक्षण फी, परीक्षा फी योजनेचे नवीन व नूतनीकरणचे अर्ज स्विकारण्याची अंतिम मुदत दि. 30 एप्रिल ही आहे. या मुदतीत अर्ज करण्याचे आवाहन करण्यात आले आहे. सदर मुदतवाढ ही अंतिम स्वरुपाची असल्याने दि. 30 एप्रिल पूर्वी अर्ज स्विकारण्याची कार्यवाही करण्यात येईल. या कालावधीनंतर अर्ज प्रलंबित राहिल्यास सर्वस्वी जबाबदारी महाविद्यालयाची राहील, तसेच अर्ज भरलेल्या पात्र विद्यार्थ्यांकडून […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com