हर्सोल्लाष से मनाया गया बाबा ताजुद्दीन का जन्मोत्सव

– ताजबाग में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ 

– ट्रस्ट कार्यालय से निकला शाही दरबारी संदल

नागपुर :- हजरत बाबा सैयद मोहम्मद ताजुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह का जन्मोत्सव ताजबाग शरीफ में हर्सोल्लाष के साथ मनाया गया । जन्मोत्सव का उत्साह देर रात से ही शुरू हो गया था । श्रद्धालुओं ने दरगाह परिसर में केक काट कर बाबा ताजुद्दीन का जन्मदिन मनाया. जन्मोत्सव के अवर पर हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट की जानिब से शाही दरबारी संदल निकाला गया ।

सबसे पहले सुबह ट्रस्ट कार्यालय में सुबह महफिले शमा का आयोजन किया गया. इस दौरान दस्तारबंदी की रस्म अदा की गई. इसके बाद रहा रघूजीराव साहब के हाथो परचम कुशाई की गई । परचम कुशाई में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. इस अवसर पर हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट के चेयरमैन प्यारे जिया खान, सचिव ताज अहमद राजा, उपाध्यक्ष डॉ सुरेंद्र जिचकार, ट्रस्टी हाजी फ़ारूकभाई बावला, गजेंद्रपाल सिंह लोहिया, इमरान खान ताज़ी, मुस्तफा टोपीवाला सहित बाबा ताजुद्दीन दरगाह के सज्जादानशीन सैयद तालिब बाबा ताज़ी, सैयद जारबीर बाबा ताज़ी, बाबा ताजुद्दीन दरगाह खुद्दाम कमेटी के अध्यक्ष सैयद मोबीन ताज़ी, खादिम अबुलहसन ताज़ी, जाकिर ताज़ी, मन्नू खादिम, ताजबाग मस्जिद के शाही इमाम खुर्शीद आलम शेख रहीम खान ताज़ी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

परचम कुशाई के बाद ट्रस्ट कार्यालय से शाही दरबारी संदल निकला. संदल शहर अलग अलग मार्गों का गष्ट करता हुआ शाम में वापस ताजबाग पंहुचा । संदल की वापसी के बाद बाबा ताजुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह की मजारे पाक पर चादर और फूल चढ़ाया गया. इसके साथ ही हैदराबाद से आई फूलों से बनी चादर चढ़ाई गई । इसके बाद देश की सलामती के लिए दुआ मांगी गई. बाबा ताजुद्दीन के छमाही उर्स भी ताजबाग में मनाया जा रहा है । उर्स का समापन २८ जनवरी को होगा ।

रात से ही आतिशबाजी, केक कटिंग ताजबाग में बाबा ताजुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में रविवार की रात से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे थे। दरगाह के पास परिसर में रात से ही जन्मोत्सव का जश्न शुरू जो गया था । आतिशबाजी को गई. दरगाह जो रोशन किया गया । मिठाइयां बांटी गई ताजबाग ट्रस्ट के अध्यक्ष प्यारे जिया खान एवं सचिव ताज अहमद राजा ने सभी को बाबा के जन्मदिन की बधाई दी ।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

कांग्रेस पदाधिकारी वैशाली मानवटकर सह शेकडो महिला आघाडीच्या कार्यकर्त्यांचा भाजपमध्ये प्रवेश

Mon Feb 3 , 2025
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी  कामठी :- विधानसभेत महायुतीला जे घवघवीत यश मिळालं त्यानंतर भाजपमध्ये मोठ्या प्रमाणावर पक्ष प्रवेश होत आहेत. कामठी येतील कांग्रेस पदाधिकारी माजी नगरसेविका वैशाली मानवटकर सह महिला काँग्रेस आघाडीतील शेकडो महिला पदाधिकाऱ्यांनी रविवारी महसूल आणि नागपूरचे पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुळे यांच्या उपस्थित भाजपमध्ये प्रवेश केला. कामठी येथील भाजप प्रदेशाध्यक्ष आणि महसूल मंत्री यांच्या उपस्थितीत कामठी येथील महिला नगरसेविका […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!