एक अनूठी उपलब्धि के लिए रोटरी क्लब नागपुर, ईशान्य महाराष्ट्र का इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स द्वारा सम्मान  

नागपूर :- रोटरी क्लब नागपुर, इशान्य महाराष्ट्र ने अपनी अनूठी पहल, “दृष्टि से दृष्टिकोण तक” के तहत इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में गर्व से अपना नाम दर्ज किया। इस पहल के तहत नेत्रहीनों के लिए 30 एवं 31 जुलाई को 2022 को गतिशीलता कार्यशाला आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य 216 दृष्टिबाधित बच्चों को महत्वपूर्ण गतिशीलता कौशल, संवेदना वृद्धि और सड़क पार करने की तकनीकों के साथ सशक्त बनाना था।

रोटरी क्लब नागपूर इशान्य महाराष्ट्र की इस उपलब्धि के लिए नियोजित सम्मान समारोह 18 जून, 2023 को नागपुर के नंदनवन में स्थित बोगेनविलिया बैंक्वेट्स में हुआ। समारोह शाम 7:15 बजे शुरू हुआ, जहां सम्मान की दावेदार तथा रोटरी क्लब की सचिव डॉ. मनीषा प्रशांत राठी, अध्यक्ष नरेश बल्दवा और कमेटी चेयर वोकेशनल रोटेरियन अंकित राठी को रोटरी क्लब ऑफ नागपुर ईशान्य की ओर से सम्मानित किया गया। इस समारोह में समाज के सम्मानित सदस्यों, स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों और उल्लेखनीय हस्तियों ने शामिल होकर आयोजन की शोभा बढ़ाई। इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में मान्यता रोटरी क्लब के अटूट समर्पण और इसकी पहल की परिवर्तनकारी शक्ति की सबूत है। क्लब समाज की सेवा करने और स्थायी परिवर्तन लाने के अपने मिशन में दृढ़ रहता है।

नागपुर का रोटरी क्लब, इशान्य हमेशा समाज पर सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। “दृष्टि से दृष्टिकोण तक” कार्यशाला ने दृष्टिबाधित बच्चों को उनके जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने में अमूल्य सहायता प्रदान करके समाज की सेवा के लिए उनके समर्पण का उदाहरण दिया। कार्यशाला में इन बच्चों को उनकी गतिशीलता और संवेदी विकास को सुविधाजनक बनाने के लिए आवश्यक कौशल और तकनीकों से लैस करने के लिए डिज़ाइन किया गया एक व्यापक पाठ्यक्रम शामिल था।

नागपुर की प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ और प्रसूति रोग विशेषज्ञ और उद्यमी तथा आरसीएनआई की माननीय सचिव डॉ. मनीषा प्रशांत राठी व रोटेरियन सौरभ संगानी के लगातार प्रयासों ने इस कार्यशाला को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह दी। ‘दृष्टि से दृष्टिकोण तक’ की संपूर्ण परियोजना टीम के अथक प्रयासों ने सभी भाग लेने वाले बच्चों के लिए कार्यशाला की प्रभावशीलता और सकारात्मक परिणामों को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नेत्रहीन बच्चों को सशक्त बनाने की उनकी प्रतिबद्धता वास्तव में प्रेरणादायक और सराहनीय है।

रोटरी क्लब ऑफ नागपुर, ईशान्य, सभी प्रतिभागियों, प्रशिक्षक स्वागत थोरात और उनकी टीम, प्रायोजकों और स्वयंसेवकों का हार्दिक आभार व्यक्त करता है, जिन्होंने “दृष्टि से दृष्टिकोण तक” कार्यशाला की सफलता में अमूल्य योगदान दिया। उनका समर्थन और प्रतिबद्धता दृष्टिबाधित बच्चों के जीवन पर गहरा प्रभाव डालने और अधिक समावेशी समाज को बढ़ावा देने में सहायक थी।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

पोलीस विभागाचे आरक्षण रद्द करून धोबिघाटच्या जागेसाठी आरक्षण कायम करा-आमदार चंद्रशेखर बावनकुळे 

Wed Jun 21 , 2023
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी  कामठी :- कामठी नगर परिषद हद्दीत येणाऱ्या भाजी मंडी परिसरातील त्रिकोणी चौकातील निर्माणाधिन कार्यरत धोबीघाट ची जागा ही नगर परिषद च्या डी पी प्लॅन मध्ये आरक्षण क्र 11 नुसार पोलीस विभागासाठी आरक्षित असल्याचे नमूद आहे त्यानुसार कार्यरत असलेल्या धोबी घाट च्या ठिकाणी पोलीस विभागाचे कार्यालय करण्याहेतु संबंधित पोलीस विभाग ,नगर परिषद प्रशासनाने संयुक्त पाहणी करीत जागेचा […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com