– राजस्व विभाग के रक्षक ही बने भक्षक?
– रेत माफियों द्वारा अवैध उत्खनन की जनता को खबर पर सभी यंत्रों से लेस शासन बेखबर..!
नागपुर /सावनेर – सावनेर तहसील अंतर्गत कन्हान नदी के बंद रेती घाटों से रेती का अवैध उत्खनन जोरो पर चालू है. रेती के अवैध उत्खनन से करोड़ो रूपये के राजस्व का नुकसान शासन को होने के बावजुद चुपी समझ से परे है. एक तरफ राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस रेत माफिया पर अंकुश लगाने के लिए जी तोड़ महेनत कर है ताकि रेती का अवैध उत्खनन सह परिवहन का यह गोरखधंधे पर पूरी तरह बंद कर सके जिसके लिए नागपुर जिल्हे में हर तहसील के मुख्य मार्ग पर ४ से ५ चेक पोस्ट भी बनाया गया है . रेती का अवैध उत्खनन कर भी ले तो सडक पर लगे चेक पोस्ट द्वारा रेत माफिया पर नकेल कस सके परंतु उनकी इस महेनत पर कुछ भ्रष्ट अधिकारी पानी फेर रहे है. हल ही में एक वाक्य सामने आया है सावनेर तहसील कार्यालय अंतर्गत खापा के रामडोंगरी रेती घाट में इन दिनों रेती का अवैध उत्खनन जोरो पर जरी होने की सुचना मिलने के बाद रेत माफियाओं पर कार्रवाई करने हेतु नागपुर जिल्हा युवा कांग्रेस के महासचिव राहुल विनोद धोंगडे द्वारा सावनेर तहसील कार्यालय के अधिकारी को ज्ञापन दिया गया जिसके आधे घंटे के भीतर ही ज्ञापन रेत माफियाओं के Bhai bhai नमक Whatsapp ग्रुप में शेयर और वायरल किया गया जिससे तहसील कार्यालय के कार्यप्रणाली एवं तहसील के अधिकारियों और माफियाओं के संबंध कैसे है यह साफ नज़र आ रहा है. अब देखना यह है की राज्य में चालू अधिवेशन सत्र में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इन भ्रष्ट अधिकारियों पर क्या एक्शन लेंगे इस पर सभी की नज़र लगी हुई है.
@CMOMaharshtra
@Dev_fadnavis
@CollectorNagpur
@file photo