नागपुर :- श्री दिगंबर जैन महासमिति का राष्ट्रीय अधिवेशन राजस्थान के महावीरजी में 18 और 19 मार्च को हो रहा हैं. अधिवेशन में दिगंबर जैन समाज विभिन्न प्रश्नों पर चर्चा होगी. अधिवेशन में सहभागी होने के लिए श्री दिगंबर जैन महासमिति के प्रदेश अध्यक्ष नितिन नखाते के नेतृत्व 75 प्रतिनिधि नागपुर से ट्रेन द्वारा शुक्रवार को रवाना हुए. इस अवसर समाज की विभिन्न संस्थाओं ने स्टेशन पर सभी का स्वागत किया.
प्रतिनिधिमंडल में अभयकुमार पनवेलकर, डॉ. रिचा जैन, अधि. वैशाली वालचाले, सुनील जैन पेंढारी, दिलीप सावलकर, सूरज जैन पेंढारी, अरविंद हनवंते, राजेश जैन केबल, रमेश उदेपुरकर, पंकज पोहरे, सागर बदनोरे, रविकांत जैन, राजेश जैन मीडिया, दिलीप शिवनकर, भंवरलाल जैन, शशिकांत बानाईत, प्रकाश उदापुरकर, दीपक पनवेलकर, प्रशांत आलसेट, अशोक डाखोरे, हरीश हिकावत, उदय जोहरापुरकर, राकेश रजावत, विनय जैन, संजय नेताजी, आशीष जैन, निलेश जैन, राजकुमार कवडे, डॉ. हेमंत नरसिंग, किशोर चाणेकर, वैशाली नखाते, सारिका पोहरे, दीपिका बदनोरे, दीपाली शिवनकर, सावित्री जैन, अधि. हेमांगी डाखोरे, शीला हिकावत, समीक्षा जोहरापुरकर, प्रतिभा रजावत, दीपा जैन, जयश्री जैन, कंचन चाणेकर आदि हैं.