दूरदर्शन सह्याद्री पर दूरस्थ शिक्षा – एक वरदान विषय पर साक्षात्कार

नागपुर :- दूरदर्शन द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम “हैलो सह्याद्रि” के अंतर्गत “दूरस्थ शिक्षा – एक वरदान” विषय पर डॉ. लक्ष्मण कुमारवाड, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, क्षेत्रीय केंद्र नागपुर के क्षेत्रीय निदेशक के साथ साक्षात्कार आज शुक्रवार को प्रसारित किया जा रहा है। इसका प्रसारण 28 जून 2024 को दोपहर 12 बजे और पुनः प्रसारण रात 11 बजे किया जाएगा.

इस कार्यक्रम का संचालन प्रो. विवेक अलोनी कर रहे हैं जबकि दूरदर्शन नागपुर केन्द्र की कार्यक्रम अधिकारी मीनल पथराबे निर्माण कर रही हैं।

सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. शशिकुमार ब्रुमोट और डॉ. वाई वेंकटेश्वरलु, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा किये जानेवाले विभिन्न दूरस्थ शिक्षा पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से इस कार्यक्रम का लाभ उठाने की अपील की है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

सुगंधीत तंबाखुजन्य पदार्थ व पान मसाला पदार्थाची वाहतुक करणाऱ्या आरोपीवर सावनेर पोलीसांची कारवाई करून एकूण ११,०२,७५०/- रू चा मुद्देमाल जप्त

Thu Jun 27 , 2024
नागपूर :- मा. सहा. पोलीस अधिक्षक तथा उपविभागीय पोलीस अधिकारी यांना मिळालेल्या गुप्त बातमीदाराचे बातमी वरून पोनि रविंन्द्र मानकर, सपोनी एम. एम. मोकाशे, पो. हवा. राजेश हावरे, पोना कपोल, पोलीस अंमलदार अंकुश, सतिश यांचे सह पाटणसावंगी टोलनाका येथे नाकाबंदी केली असता छिंदवाडा रोड कडून नागपूर जाणाऱ्या रोडवर एका इनोवा गाडी कमांक एम एच-४९/वी ८३७२ ही संशयीत रित्या येतांना दिसल्याने तिला […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com