अमरदिप बडगे,प्रतिनिधी
गोंदिया :- गोरेगांव पुलिस थानांतर्गत आने वाले ग्राम पाथरी के भुताईटोला के खेत में रखे धान फसल के ढेर को अज्ञातोें ने आग लगा दी। इस आग में लगभग दो एकड़ की फसल जलकर खाक हो गई। घटना रविवार 13 नवंबर को शाम 6.30 बजे के दौरान भुताईटोला में सामने आई है। इस घटना में पीड़ित किसान भुताईटोला निवासी ढीवरू चंदु रहांगडाले को लाखों रूपयों का नुकसान पहुंचा है। घटनास्थल पर राकांपा नेता केवलराम बघेले सहित परिसर के किसान व नागरिक पहुंचकर आग को बुझाने का प्रयास किया किंतु आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते धान की फसल जलकर खाक हो गई।
इस संदर्भ में जानकारी दी गई कि भुताईटोला निवासी ढीवरू रहांगडाले नामक किसान ने दो एकड़ में लगी धान की फसल को काटकर चुराई के लिए खेत में ढेर लगाकर रखी थी कि किसी अज्ञात ने धान के ढेर को आग लगा दी। घटना निर्देश में आते ही किसान ढीवरू रहांगडाले, तहसील राकांपा अध्यक्ष केवलराम बघेले सहित परिसरवासी घटनास्थल पर पहुंच गया और आग को बुझाने लग गए। घटना की जानकारी गोरेगांव नगर पंचायत के अग्निशमन दल को दी गई। अग्निशमन दल घटनास्थल पर पहुंचकर आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते दो एकड़ की फसल जलकर खाक हो गई। इस घटना में किसान ढीवरू रहांगडाले को लाखों रूपए का नुकसान पहुंचा है। केवलराम बघेले द्वारा मांग की गई कि घटनास्थल का तत्काल पंचनामा कर पीड़ित किसान को आर्थिक मुआवजा देकर मदद करें।