थानेदार के इशारों पर हो रही वसूली?

पांडे द्वारा की जा रही वसूली के चलते सावनेर में बड़ा अवैध धंधो का जाल?

सावनेर –  एक तरफ पुलिस महानिरिक्षक डॉ. छेरिंग दोरजे (Inspector General of Police) द्वारा अवैध धंधो पर पूरी तरह अंकुश लगाने और कानून व्यवस्था को सुधारने की निर्देश दिए गए है ,परंतु सावनेर मे इनदिनों पुलिस महानिरिक्षक डॉ. छेरिंग दोरजे साहब के निर्देश के विपरीत कार्य देखा जा रहा है। पुलिस विभाग मे कर्तव्य-निष्ठा की कसम खाकर वर्दी पहनकर सेवा देने वाले का मासिक वसूली का गोरखधंधे इनदिनों जोरो पर चल रहा है इस गोरखधंधे में अधिकतर वसूली रेत माफिया , जुआ के अड्डे ,अवैध शराब के ठीये/ तस्कर और अवैध तरीकेसे जिस्मफरोशी के अड्डे चलानेवाले कुछ लॉज से सावनेर क्षेत्र मे मासिक वसूली के रेट फिक्स हैं जिसके चलते खुलेआम अवैध धंधे आपने चरम पर है?

सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार सावनेर थाने के डीबी पथक मे तैनात जो की थानेदार के खासमखास माने जाने वाले पांडे को उक्त थानेदार की खुली छूट मिली हुई है पांडे द्वारा जुआ के संचालको से ,होटलो मे अवैध शराब परोसने वाले ,अवैध शराब की तस्करी करने वाले तथा वाइन शॉप से , जिस्मफरोशी के अड्डे चलानेवाले कुछ लॉज से ,कबाड़ी वालोसे ,नशा विक्रेताओं, तस्करों और अवैध कारोबारियों को डरा धमका कर इनसे अच्छी तगड़ी ( लाखो की ) वसूली की जा रही है और इसके अलावा अवैध व्यापार मे लिप्त कारोबारियों से सावनेर मे बने नए थाने मे लग रहे वस्तुओ की डिमांड की जा रही है ऐसा चर्चा सावनेर क्षेत्र चल रही है जिसके चलते सावनेर मे अवैध धंधो मे लिप्त व्यक्ति इन दिनों बेलगाम होते नज़र आ रहे है ? इससे साफ तौर पर यह प्रतीत होता है की पुलिस महानिरिक्षक डॉ. छेरिंग दोरजे द्वारा दिए गए निर्देश को सावनेर थाने वाले हैं कि मानने को तैयार ही नहीं है।अब पुलिस मुखिया की बात का कितना असर थाने वालों पर हो रहा है यह आम जनता से बेहतर कौन बता सकता है। इस विषय को गभीरता लेते हुए पुलिस महानिरिक्षक डॉ. छेरिंग दोरजे द्वारा पुलिस की छवि को खराब करने वालो पर ठोस कारवाई करने की मांग आम जनता की ओर से किया जा रहा है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

मानवता हायस्कूल केसलवाडाचे सुयश

Fri Jun 24 , 2022
अमरदिप बडगे गोंदिया – गोंदिया जिल्ह्यातील तिरोडा तालुक्यातील केसलवाडा येथील मानवता हायस्कूल केसलवाडा येथील सत्र 2021-2022 या सत्रातील दहावीचा नुकताच निकाल घोषित झाला असुन सुहानी गोपाल सोनेवाने 86.40%टक्के घेऊन प्रथम क्रमांक पटकावला तर व्दितीय क्रमांक आदित्य ओमप्रकाश भेलावे व शिवम भरत बडवाईक दोन्ही विद्यार्थ्यांनी 84.40% टक्के घेतले.तर तेजस प्रमोद मलेवार 84% टक्के घेऊन तृतीय क्रमांक पटकावला तर शाळेचा एकुण निकाल […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com