– होगी भजन संध्या
नागपूर :- श्री रानी सती मंदिर, सतीधाम, न्यू नंदनवन लेआउट में श्री रानी सती चैरिटबल ट्रस्ट की ओर से मंदिर का 19 वां स्थापना दिवस सोमवार, 15 जुलाई को सुबह 11 बजे दादी भक्त धूमधाम से मनाएंगे। ट्रस्ट की अध्यक्ष रमा खेमुक़ा ने बताया कि इस अवसर पर दादी की चरण पादुका का अभिषेक होगा। इसी दिन शाम को 5 बजे भजन गंगा का कार्यक्रम होगा। इसमें कोलकाता की भजन गायिका डोली अग्रवाल दादी के सुमधुर भजन प्रस्तुत करेंगी। रानी सती माता का सुंदर श्रृंगार किया जाएगा।
सभी से उपस्थिति की अपील अरुण खेमुक़ा,आशीष खेमुक़ा, अलोक खेमुक़ा, सुनील तुलसयान,राजेश खेतान,राजकुमार अग्रवाल, गोपाल पचेरीवाला,राकेश गोयनका, पवन जाजोदिया ने की है।