राजौरी मुठभेड़: सर्च ऑपरेशन के दौरान IED ब्लास्ट, 5 जवान शहीद, 2 घायल

जम्मू-कश्मीर :-जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल लगातार आतंकियों के सफाए में जुटे हुए हैं. इसके लिए समय-समय पर ऑपरेशन भी चलाए जाते हैं. ऐसा ही एक ऑपरेशन राजौरी में चलाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक यहां 2-3 आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद तलाश अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई हालांकि अब तक इस मुठभेड़ में 5 जवान शहीद हुए हैं. इनमें एक सेना का अधिकारी भी शामिल है.

जम्मू-कश्मीर में तीन दिनों में ये तीसरी मुठभेड़ है. जानकारी के मुताबिक ये मुठभेड़ राजौरी के कांदी इलाके में हो रही है जिसमें दो तीन आतंकियों को घेर लिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक इसमें 5 जवान शहीद हो गए हैं जबकि 2 घायल हो गए हैं. घायलों को हेलीकॉप्टर से उधमपुर के कमांड अस्पताल ले जाया गया है. फिलहाल राजौरी में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.

IED ब्लास्ट में मारे गए जवान

बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों के सर्च ऑपरेशन के दौरान अचानक आईईडी ब्लास्ट हुआ जिसके बाद 5 जवान शहीद हो गए जबकि 2 घायल हो गए. वहीं आसपास के इलाकों में अतिरिक्त टीमों को भी ऑपरेशन में शामिल होने के लिए कहा गया है.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

येत्या दोन वर्षात राज्यातील सर्व आश्रमशाळांच्या वसतीगृहांचे बांधकाम पूर्ण करणार - आदिवासी विकास मंत्री

Fri May 5 , 2023
-आश्रमशाळांमध्ये गुणवत्तापूर्ण शिक्षणासाठी विद्यार्थी व शिक्षकांच्या नियमित परीक्षा घेणार – आदिवासी विकास मंत्र्यांच्या हस्ते कवडस आश्रमशाळेच्या मुलींच्या वसतीगृह इमारतीचे भूमिपूजन नागपूर :- आदिवासी आश्रमशाळांमध्ये पायाभूत सुविधा पुरविण्याकडे राज्य शासनाची प्राथमिकता असून येत्या दोन वर्षात राज्यातील सर्व आश्रमशाळांमधील वसतीगृहांचे बांधकाम पूर्ण करण्यात येणार असल्याचे प्रतिपादन, आदिवासी विकास मंत्री डॉ. विजयकुमार गावित यांनी आज केले. आदिवासी आश्रमशाळांमध्ये गुणवत्तापूर्ण शिक्षण देण्यासाठी राज्य शासन […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com