राऊत के सट्टा अड्डे पर छापा 2 आरोपी गिरफ्तार

नागपुर :- क्राइम ब्रांच यूनिट 3 की टीम ने महल इलाके में नटराज टॉकीज के पास चल रहे सट्टेबाजी अड्डे पर छापा मारा और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। यह जगह मशहूर सट्टेबाज प्रदीप राऊत की है। लेकिन वह पुलिस की पकड़ में नहीं आया. गिरफ्तार दोनों आरोपी उसके लिए काम करते हैं। विठ्ठल रामचन्द्र पौनिकर (45) निवासी. नवाबपुरा और मंगेश शेष राव कोल्हे (38) निवासी. गिरफ्तार आरोपियों का नाम किला गेट, महल है। पुलिस को सूचना मिली कि नटराज टॉकीज के सामने सट्टे की दुकान है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने शाम करीब 7 बजे वहां छापा मारा. हिरासत में लिया गया आरोपी पैसे खरीदते हुए मिला। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर नकदी, मोबाइल फोन, सट्टे के नंबर लिखे कागज और मोटरसाइकिल समेत 79,915 रुपये का माल जब्त किया है. पूछताछ में उसने बताया कि यह जगह प्रदीप राउत की है. तीनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया. प्रदीप राऊत द्वारा तलाश जारी है.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

सामुदायिक आरोग्य शिबिराला उत्स्फूर्त प्रतिसाद

Sat Sep 28 , 2024
– पहिल्याच दिवशी साडेपाच हजार नागरिकांची आरोग्य तपासणी नागपूर :- नागपूर महानगरपालिका आरोग्य विभाग व राज्यस्तरीय विशेष वैद्यकीय मदत कक्ष उपमुख्यमंत्री यांच्या कार्यालयाच्या वतीने नागपूर शहरात १० दिवस सामुदायिक आरोग्य शिबिराचे आयोजन करण्यात येत आहे. २७ सप्टेंबर ते ९ ऑक्टोबर २०२४ या कालावधीत आयोजित सामुदायिक आरोग्य शिबिराला शुक्रवारी (ता.२७) पहिल्याच दिवशी उत्स्फूर्त प्रतिसाद लाभला. शुक्रवारी एकूण ५५४० रुग्णांची आरोग्य तपासणी […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!