नागपुर :- क्राइम ब्रांच यूनिट 3 की टीम ने महल इलाके में नटराज टॉकीज के पास चल रहे सट्टेबाजी अड्डे पर छापा मारा और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। यह जगह मशहूर सट्टेबाज प्रदीप राऊत की है। लेकिन वह पुलिस की पकड़ में नहीं आया. गिरफ्तार दोनों आरोपी उसके लिए काम करते हैं। विठ्ठल रामचन्द्र पौनिकर (45) निवासी. नवाबपुरा और मंगेश शेष राव कोल्हे (38) निवासी. गिरफ्तार आरोपियों का नाम किला गेट, महल है। पुलिस को सूचना मिली कि नटराज टॉकीज के सामने सट्टे की दुकान है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने शाम करीब 7 बजे वहां छापा मारा. हिरासत में लिया गया आरोपी पैसे खरीदते हुए मिला। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर नकदी, मोबाइल फोन, सट्टे के नंबर लिखे कागज और मोटरसाइकिल समेत 79,915 रुपये का माल जब्त किया है. पूछताछ में उसने बताया कि यह जगह प्रदीप राउत की है. तीनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया. प्रदीप राऊत द्वारा तलाश जारी है.