– राधाकृष्ण मंदिर में होंगे विविध कार्यक्रम का आयोजन
– राधा जी का होगा श्रृंगार
नागपुर :-श्री राधाकृष्ण मंदिर, वर्धमान नगर में शनिवार को राधा अष्टमी पर्व पर राधाजी का प्रगटोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा | पूरा मंदिर परिसर फूलों से सजाया गया है। सुबह राधाकृष्ण का दुग्धाभिषेक आनंद ओमप्रकाश अग्रवाल करेंगे। पश्चात 9 बजे से पवन झाम व उनके सहयोगी कलाकार राधाजी के सुमधुर भजन सुनाएंगे। दोपहर 12 बजे आरती होगी। बधाइयाँ बांटी जाएँगी, प्रसाद वितरण होंगा | मैनेजिंग ट्रस्टी पवनकुमार पोद्दार ने सभी राधा प्रेमियों से समारोह में उपस्थित रहकर राधाजी का श्रृंगार दर्शन का लाभ लेने की अपील की है।