पुलक मंच परिवार के कार्यों से मिलती हैं ऊर्जा – सतीश जैन पेंढारी

नागपुर :- पुलक मंच परिवार के कार्यों से सभी को ऊर्जा मिलती हैं। सेवा भाव के लिए पुलक मंच परिवार का कार्य देशभर में जाना जाता हैं। पुलक मंच परिवार के कार्यकर्ताओं की लगन, परिश्रम से जरूरतमंद को मदद पहुंच जाती हैं यह मार्गदर्शन श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन धर्मसंरक्षिणी महासभा विदर्भ के अध्यक्ष सतीश जैन पेंढारी ने तीन दिवसीय पुलक पर्व के शुभारंभ पर किया। भारत गौरव राष्ट्रसंत पुलकसागर गुरुदेव 54 वे अवतरण दिवस के उपलक्ष में पुलक मंच परिवार कार्यालय महावीरनगर में शुक्रवार को आयोजन किया गया। मंदिरों के सेवकों को अनाज वितरित किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि बघेरवाल मंडल के अध्यक्ष प्रवीण पेंढारी, सहयोगी मंडल के अध्यक्ष प्रशांत खंडारे, श्री जैन सेवा मंडल के अध्यक्ष शरद मचाले, पुलक मंच परिवार के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मनोज बंड, डॉ. रिचा जैन उपस्थित थे। इस अवसरपर प्रशांत खंडारे, प्रवीण पेंढारी, शरद मचाले, डॉ. नरेंद्र भुसारी, सुनील जैन पेंढारी, मनोज बंड, डॉ. रिचा जैन ने विचार व्यक्त किए। समारोह का संचालन, प्रस्तावना शाखा अध्यक्ष सूरज जैन पेंढारी, आभार प्रदर्शन रमेश उदेपुरकर ने किया।

समारोह में महावीर वार्ड शाखा के कार्याध्यक्ष पंकज बोहरा, महल शाखा अध्यक्ष जितेंद्र गडेकर, राजेंद्र सोनटक्के, नरेश मचाले, प्रकाश उदापुरकर, अमोल भुसारी, अतुल महात्मे, कुलभूषण डहाले, राजेश जैन, नितिन रोहने, मनोज मांडवगडे, अधि. चैतन्य आग्रेकर, अनंतराव शिवनकर, सुधीर जैन आदि उपस्थित थे।

शनिवार को गुरुपूजन और रविवार को रक्तदान शिविर

पुलक मंच परिवार नागपुर द्वारा शनिवार 11 मई को भारत गौरव राष्ट्रसंत आचार्यश्री पुलकसागरजी गुरुदेव के 54 वें अवतरण दिवस पर जारी पुलक पर्व के दूसरे दिन इतवारी शहीद चौक भगवान पार्श्वनाथस्वामी मार्ग स्थित श्री पार्श्वप्रभु दिगंबर जैन सैतवाल मंदिर में सुबह 7:30 बजे अभिषेक, शांतिधारा, गुरु पूजन, णमोकार महामंडल विधान होगा। रविवार 12 मई को पुलक पर्व के तीसरे दिन सुबह 9 बजे से भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन पुलक मंच परिवार कार्यालय महावीरनगर, नागपुर में किया गया हैं। समाज के सदस्यों से उपस्थिति की अपील की हैं।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

बालकांच्या संपूर्ण लसीकरणासाठी मनपाचे फिरते लसीकरण केंद्र

Sun May 12 , 2024
– वीटाभट्टी, झोपडपट्टी, पूलाखालील बालकांचे लसीकरण नागपूर :- बाळ जन्माला आल्यानंतर ते वयाची १६ वर्षे पूर्ण करेपर्यंत त्याचे विविध प्रकारच्या आजारांच्या प्रतिबंधासाठी लसीकरण करणे आवश्यक आहे. अशा लसीकरणासाठी मनपाच्या नागरी प्राथमिक आरोग्य केंद्र तसेच नागरी आरोग्य मंदिरांमध्ये व्यवस्था करण्यात आलेली आहे. मात्र लसीकरणासाठी आरोग्य यंत्रणेपर्यंत येउ न शकणा-या समुदायातील बालके लसीकरणापासून वंचित राहू नयेत यासाठी मनपा आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!