प्रधानमंत्री ने ग्रैमीज़ में ‘सर्वश्रेष्ठ वैश्विक संगीत’ पुरस्कार जीतने पर उस्ताद ज़ाकिर हुसैन और अन्य को बधाई दी

नई दिल्ली :-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ‘सर्वश्रेष्ठ वैश्विक संगीत’ के लिए ग्रैमी पुरस्कार जीतने पर संगीतकार उस्ताद जाकिर हुसैन, राकेश चौरसिया, शंकर महादेवन, सेल्वगणेश वी और गणेश राजगोपालन को बधाई दी।

उनके बैंड ‘शक्ति’, जो एक फ्यूजन संगीत समूह है, ने ‘दिस मोमेंट’ के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता है।

उन्होंने कहा कि उनकी असाधारण प्रतिभा और संगीत के प्रति समर्पण ने दुनिया भर में दिल जीता है, जिससे भारत गौरवान्वित हुआ है।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:

“जाकिर हुसैन, राकेश चौरसिया, शंकर महादेवन, सेल्वगनेश वी और गणेश राजगोपालन को ग्रैमीज़ में मिली अभूतपूर्व सफलता पर बधाई! आपकी असाधारण प्रतिभा और संगीत के प्रति समर्पण ने दुनिया भर में दिल जीता है। भारत को गर्व है! ये उपलब्धियां, आपके द्वारा की गई कड़ी मेहनत का प्रमाण हैं। यह उपलब्धि नई पीढ़ी के कलाकारों को बड़े सपने देखने और संगीत में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए भी प्रेरित करेगी।”

File photo

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

अजित पवार यांनी पक्ष काढून निवडणूक लढवावी; जितेंद्र आव्हाड यांचे आव्हान

Tue Feb 6 , 2024
ठाणे :- अजित पवार यांनी बारामतीमध्ये भाषण करताना आपणच निवडणुकीत उभे आहोत, असे समजून मतदान करा, असे आवाहन केले आहे. शिवाय, निवडणूक आयोगात सादर केलेल्या प्रमाणपत्रात शरद पवार यांना हुकूमशहा म्हटले आहे. जर, शरद पवार हे हुकूमशहा आहेत तर त्यांनी स्थापन केलेला पक्ष आणि त्यांनी देशभर पोहोचविलेले निवडणूक चिन्ह वापरून निवडणुका लढविण्याची भाषा का करता? हिंमत असेल तर स्वतःचा पक्ष […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!