“ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते: आरपीएफ ने ट्रेन में लापता नाबालिग को सुरक्षित परिजनों तक पहुंचाया”

नागपूर :- दिनांक 5 अगस्त 2024 को आरपीएफ पोस्ट नागपुर को एक संदेश प्राप्त हुआ, जिसमें सूचित किया गया कि ट्रेन संख्या 12625 में एक नाबालिग लड़का, उम्र 15 वर्ष, निवासी भद्रावती, जिला चंद्रपुर, महाराष्ट्र, अपने घर से बिना बताए निकल गया है और उस ट्रेन में होने की संभावना है।

इस सूचना के आधार पर बैतूल थाना के प्रधान आरक्षक और आरक्षक ने ट्रेन संख्या 12625 के इंजन से लगे जनरल कोच से तलाश शुरू की। वे पीछे के जनरल कोच (गार्ड ब्रेक से लगा) में पहुंचे और वहां उस लड़के को खोज लिया। जब लड़के से नाम और पता पूछा गया, तो उसने सही जानकारी दी, जो पहले से प्राप्त फोटो और विवरण से मेल खाती थी।

लड़के के मिलने की सूचना तुरंत आरपीएफ कंट्रोल रूम और नागपुर पोस्ट को दी गई। आरपीएफ कंट्रोल रूम के आदेशानुसार, नाबालिग लड़के को सुरक्षित रूप से उसके परिजनों को सौंपने के लिए बैतूल पोस्ट पर प्रधान आरक्षक को सौंपा गया।

हम आरपीएफ की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हैं, जिनकी वजह से नाबालिग को सुरक्षित वापस लाया जा सका। रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा और कल्याण के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और इस प्रकार की घटनाओं में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करता है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

मोर्शी वरूड तालुक्यात लाडकी बहीण योजनेसाठी ५७ हजार ७३१ अर्ज मंजूर ! 

Thu Aug 8 , 2024
– लाखो लाडक्या बहिणींनी अर्ज सादर करून योजनेचा लाभ घ्यावा – आमदार देवेंद्र भुयार  मोर्शी :- मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजनेचा लाभ देण्यासाठी तांत्रिक पडताळणी सुरू करण्यात आली आहे. या योजनेसाठी मोर्शी विधानसभा समितीचे अध्यक्ष आमदार देवेंद्र भुयार यांच्या अध्यक्षतेखाली झालेल्या पहिल्याच ऑन लाईन पडताळणीमध्ये समितीच्या बैठकीत मोर्शी विधानसभा मतदार संघातील मोर्शी तालुक्यातील २७ हजार ९३२ अर्ज मंजूर करण्यात आले […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com