नागपूर :-दिल्ली पब्लिक स्कूल मिहान ने इन-हाउस कोरियोग्राफर विशाल क्रेग द्वारा कक्षा तीन से पाँच के लिए एक दिवसीय ‘रोबोटिक’ डांस वर्कशॉप- एमजे मूव्स का आयोजन किया था।
कार्यशाला में उन्होंने बहुमुखी डांस मूव्स की समझ बढ़ाने के लिए बच्चों को एक प्रस्तुति दी। छात्रों ने डांसिंग रोबोट की तरह दिखने के लिए शरीर की बुनियादी हरकतें करना सीखा। उन्हें अपने प्रशिक्षण के दौरान प्रयोग करने और सही तकनीक पर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। सत्र छात्रों के लिए सीखने का एक अच्छा अनुभव था और उन्होंने सत्र का पूरा आनंद लिया।