नागपूर :- 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज नागपुर आकाशवाणी के मुख्य कार्यालय में योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर नेचरोपैथी व योग थेरेपिस्ट व राष्ट्रीय प्रत्यक्ष कर अकादमी के पूर्व योग शिक्षक डॉ. प्रवीण डबली ने आसान, प्राणायाम व ध्यान पर मार्गदर्शन कर सभी साधकों से योग की क्रियाओं को करवा लिया। इस अवसर पर उप महानिदेशक (इंजीनियरिंग) (कार्यालय प्रमुख) रमेश घरडे ने सभी को योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की शपथ दिलाई।कार्यक्रम में डॉ. प्रवीण डबली का स्वागत नागपुर आकाशवाणी के उप महानिदेशक (इंजीनियरिंग) (कार्यालय प्रमुख) रमेश घरडे ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम कार्यकारी (कार्यक्रम प्रमुख) रचना पोपटकर-गजबिये, उप निदेशक (इंजीनियरिंग) एमबी कलमकर, सहित सभी कार्यक्रम प्रमुख सहित पूरा नागपुर आकाशवाणी के अधिकारी व कर्मचारी प्रमुखता से उपस्थित थे। डॉ. डबली ने सभी कर्मचारियों को काम के समय में गर्दन व कंधो पर आने वाले तनाव को मिनटों में दूर करने के आसनों को सिखाया। प्राणायाम का सही तरीका व ध्यान की आसान विधि भी सिखाई। आभार प्रदर्शन मनीष नायडू ने किया।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आकाशवाणी में डॉ. डबली ने कराया योग
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com