एसटी बस कब चलेगी किसी को पता नहीं, समय का निर्धारण न होने से यात्री परेशान

नागपुर :- एसटी स्टैंड आने वाले अधिकतर यात्री बसों के समय को लेकर परेशान हैं. निश्चित समय न होने के कारण वे एक दो घंटे पहले आ जाते हैं बाद में उन्हें बचा समय स्टैंड पर ही गुजारना पड़ता है.जब वे समय का पता करने के लिए संबंधित लोगों से संपर्क करते हैं तो उन्हें इंतजार करने के लिए कहा जाता है.

यात्रियों के अनुसार कई बसें तभी चलाई जाती हैं जब सीटें फुल हो जाती हैं. इसलिए यात्री टिकट लेने के बाद भी बस में बैठकर इंतजार करना पड़ता है. इससे वे समय से अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच पाते. कई यात्री इसी झंझट से बचने के लिए निजी साधनों का सहारा लेने के लिए मजबूर हैं.

दरअसल पूरे विदर्भ के 80 प्रतिशत से अधिक यात्री एसटी बसों में सफर करना पसंद करते हैं. इसका कारण नॉर्मल किराया है लेकिन यहां दीपावली की भीड़ के बाद अब बसों के चलने का इंतजार करना पड़ रहा है. एसटी बस चालकों के अनुसार यह दिक्कत कुछ बसों में आ रही है क्योंकि बस फुल होने पर ही चलने के निर्देश रहते हैं. ऐसे में यात्रियों को रुकने के लिए कहा जाता है.

इसी कारण सभी बसों का टाइम टेबल फिक्स नहीं किया गया है ऐसा करने पर यात्री झगड़नेलगते हैं. अगर बस के अंदर सीटें खाली हैं तो यात्रियों का कुछ समय तक इंतजार करना पड़ता है. सीटें फुल होते ही बस को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया जाता है. वहीं कई बस सवारियों के अभाव में रद्द भी करनी पड़ती हैं.

बस के चलने का इंतजार करने में सबसे ज्यादा दिक्कत बुजुर्ग और बच्चों को आ रही हैं. वहीं यहां इलाज कराने के लिए आने वाले मरीज भी परेशान हैं. कई लोग विदर्भ के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से अपना इलाज करने के लिए आते हैं. शाम को इलाज कराने के बाद लौटने के लिए जब वे एसटी स्टैंड आते हैं तो पता चलता है कि बस देर से चलेगी क्योंकि सवारियों का इंतजार हो रहा है. ऐसे में उन्हें इंतजार करना बड़ा भारी पड़ता है. हालांकि एसटी अधिकारी इसे परेशानी नहीं मानते. उनका मानना है कि यह व्यवस्था का एक हिस्सा है.

@ फाईल फोटो

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

कोलंबिया मध्ये बोगोटा येथे झालेल्या 19व्या आंतरराष्ट्रीय कनिष्ठ विज्ञान ऑलिम्पियाड (आय जे एस ओ) 2022 मध्ये 6 सुवर्ण पदकांसह भारत अव्वलस्थानी

Wed Dec 14 , 2022
मुंबई :-कोलंबिया मध्ये बोगोटा येथे झालेल्या 19व्या आंतरराष्ट्रीय कनिष्ठ विज्ञान ऑलिम्पियाड  (आय जे एस ओ ) 2022 मध्ये भारताने 6 सुवर्ण पदकांसह अव्वलस्थान पटकावले. 2 ते 12 डिसेंबर, 2022 दरम्यान झालेल्या या ऑलिम्पियाडमध्ये  एकूण 20 सुवर्ण, 42 रौप्य आणि 59 कांस्य पदके देण्यात आली. भारताच्या अरित्रा  मल्होत्रा, राजदीप मिश्रा, देवेश पंकज भैय्या, बानिब्रत माझी आणि अवनीश बन्सल या विद्यार्थ्यांनी  आय […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com