– स्थाई अतिक्रमणकारियों के संरक्षक,अस्थाई अतिक्रमण पर कार्रवाई दर्शाकर फोटो खींचने में लीन,मनपा स्वास्थ्य विभाग गहरी नींद में,मनपा के सभी जोन प्रमुख सुस्त
नागपुर :- अतिक्रमण मुक्त शहर,गंदगी मुक्त शहर करने के उद्देश्य से वर्षों पहले स्वास्थ्य विभाग के अधीनस्त NDS का गठन किया गया था.आज सिर्फ वैध या अवैध वसूली कर खानापूर्ति करते देखा जा सकता हैं.क्यूंकि स्वास्थ्य और अतिक्रमण विभाग पूर्णतः कोमा में हैं.इनके संरक्षक मनपा स्वास्थ्य विभाग और मनपा के जोन प्रमुख मदमस्त हैं.
शहर में गंदगी फ़ैलाने वाले और अतिक्रमण करने वाले हर मार्ग/मोड़ पर रोजाना नज़र आ जायेंगे।लेकिन मनपा प्रशासक के अधीनस्त अधिकारी वर्ग मदमस्त और सुस्त होने के कारण NDS की कार्रवाई सिर्फ वैध या अवैध जुर्माना वसूली तक सिमित रह गई हैं.जुर्माना के नाम पर की गई वसूली को रोजाना दर्शाकर एक तरफ खुद की पीठ थपथपा रहे तो दूसरी तरफ अतिक्रमणकारियों और गंदगी फ़ैलाने वालों को संरक्षण दे रहे हैं.आजतक एक भी अतिक्रमण या गंदगी फ़ैलाने वालों पर ठोस कार्रवाई कर गंदिगी या अतिक्रमण मुक्त नहीं किया गया.
शहर में अतिक्रमण जस के तस हैं और गंदगी भी रोजाना की जा रही,क्यूंकि संरक्षक NDS है इसलिए मामूली जुर्माना देकर बचा जा रहा,ऐसी सलाह NDS के कर्मी दिया करते हैं.
क्या मनपा के नए प्रशासक उक्त मामले को गंभीरता से लेकर छपासु NDS से उद्देश्य अनुरूप काम ले पायेगी या फिर नज़रअंदाज कर बढ़ती गंदगी या अतिक्रमण को संरक्षण देती रहेगी।
जोन स्तर पर NDS का कोई वाली नहीं,जोन स्तर के स्वास्थ्य निरीक्षक खुद लीपापोती में लिप्त हैं.उन्हें वार्ड ऑफिसर का संरक्षण प्राप्त है.