नवरात्रि पर माता का सजेगा दरबार, होगा वृन्दावन रास – सुपर हंड्रेड प्लस का भव्य आयोजन

नागपूर :- नवरात्रि के अवसर पर अग्रवाल समाज की अग्रणी संस्था सुपर हंड्रेड प्लस की ओर से सभी को माता की भक्ति में सराबोर करने के लिए वृन्दावन रास गरबा का आयोजन 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक उल्लास व श्रद्धा के साथ किया जा रहा है। यह रास गरबा नवकार इंडस्ट्रियल एंड लॉजिस्टिक पार्क, भंडारा रोड पर होगा। यहां माता रानी का सुंदर दरबार सजाया जाएगा।

संस्था के संस्थापक राजेश गोयल ने बताया कि इस भक्तिमय रास गरबा में अहमदाबाद के प्रसिद्ध गरबा अवार्ड सिंगर मयूरी व रॉकी गरबा गीतों की सुंदर प्रस्तुति करेंगे। उल्लेखनीय है कि बच्चों में धार्मिक संस्कार को बढ़ावा देने के लिए रास गरबा में विशेष कार्यक्रम होंगे। रोजाना अनेक प्रतियोगिताएं होंगी। जिसमें बेस्ट कपल, बेस्ट मेल, बेस्ट फिमेल, बेस्ट किड्स, बेस्ट ग्रुप का समावेश है।

गोयल ने बताया कि वर्ष भर संस्था की ओर से सामाजिक कार्य, गौशाला, बच्चों की शिक्षा व विविध मनोरंजक कार्यक्रम किये जाते हैं।

सफलतार्थ राजेश जिंदल,अशोक बंसल, संजय अग्रवाल, विनोद गर्ग,अतुल मशरू, रतन पोद्दार, सज्जन केडिया, किशन अग्रवाल,अभय अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, सी ए आलोक अग्रवाल, राजेश डी अग्रवाल, पप्पू जेजानी, दीपक अग्रवाल, कृष्णकांत केजरीवाल, संजीव अग्रवाल, मोहित गोयल, आलोक अग्रवाल, सुशील धानुका, विक्की गर्ग, सी ए विनोद अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, गिरीश लीलड़िया, अशोक अग्रवाल, तेजपाल अग्रवाल, राम गोयल, जगमोहन अग्रवाल, मंजू गोयल,कुसुम जिंदल, रीना गर्ग, आशा बंसल, सुशीला अग्रवाल, हीरा पोद्दार, सुनीता अग्रवाल, शिखा गर्ग, नेहा मशरू, कामिका केजरीवाल, रजनी अग्रवाल, मेघना अग्रवाल, अमिता अग्रवाल, स्मिता अग्रवाल, सुरभि अग्रवाल, दीपा अग्रवाल, शुभा अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, सहित अन्य अनेक अग्रवाल समाज बंधु प्रयासरत हैं।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

EX-SERVICEMEN RALLY BY INDIAN ARMY AT NAGPUR 

Thu Oct 12 , 2023
Nagpur :- An Ex-Servicemen Rally is being organised by Indian Army on 15 Oct 23 at Suresh Bhatt Auditorium, Nagpur. The rally is being organised under aegis of HQ UM&G Sub Area and will begin at 0930 hrs for the veterans of Nagpur, Bhandara, Gondia, Chandrapur and Gadchiroli districts. The rally will have stalls which will include Grievance Redressal Stall […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!