नागपुर : अखिल भारतीय पुलक मंच परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद फांदोत उदयपुर (राजस्थान) ने रविवार को दोपहर में महावीरनगर स्थित पुलक मंच परिवार के कार्यालय को सदिच्छा भेट दी. विनोद फांदोत रविवार को एक दिवसीय निजी दौरे नागपुर आएं थे.
शाखा के कार्याध्यक्ष रमेश उदेपुरकर ने पुलक मंच परिवार के कार्यो की जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष को दी. राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद फांदोत का शाल, श्रीफल, धर्म दुपट्टा, मोतियों की माला, पुष्पगुच्छ देकर प्रकाश उदापुरकर, पंकज बोहरा, कुलभूषण डहाले, सूरज जैन पेंढारी, रमेश उदेपुरकर, अनंतराव शिवणकर, निलय मुधोलकर, अतुल महात्मे ने किया.
विनोद फांदोत ने अपने सम्मान में कहा आचार्यश्री पुलकसागरजी गुरूदेव ने जो सपना देखा था वह काम हो रहा हैं. नागपुर की शाखा देश में सर्वोत्कृष्ट काम कर रही हैं. पुलक मंच परिवार नागपुर ने प्रशंसनीय काम किया हैं और जितनी प्रशंसा की जाये वह कम हैं.
कार्यक्रम का संचालन रमेश उदेपुरकर ने किया, आभार प्रदर्शन सूरज जैन पेंढारी ने किया. सीमा फांदोत प्रमुखता से उपस्थित थी.