नागपुर महानगर पालिका लकड़गंज झोन क्र. 08, प्रभाग 24 आनंद चौबे मेमोरियल हायस्कूल, मिनीमाता नगर में स्वच्छता प्रभातफेरी का आयोजन

नागपुर :- महानगर पालिका की IEC टीम द्वारा आज दिनांक 28 दिसंबर 2024 को प्रभाग 24 के आनंद चौबे मेमोरियल हायस्कूल, मिनीमाता नगर में विद्यार्थियों के सहयोग से “स्वच्छता प्रभातफेरी” का आयोजन किया गया। यह आयोजन सुबह 7:30 बजे स्कूल परिसर से शुरू हुआ।

प्रभातफेरी की मुख्य गतिविधियाँ: स्वच्छता संदेश और जागरूकता: विद्यार्थियों ने स्वच्छता से संबंधित बैनर और स्लोगन के माध्यम से क्षेत्र की गलियों में नागरिकों से बातचीत की। उन्हें अपने आस-पास की सफाई बनाए रखने और गीले व सूखे कचरे को अलग-अलग रखने की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

कचरा प्रबंधन के प्रति जागरूकता: नागरिकों को समझाया गया कि कचरा केवल नागपुर महानगर पालिका के कचरा प्रबंधन वाहनों में ही डालें और इसे इधर-उधर न फेंकें।

नागरिक सम्मान और प्रोत्साहन: छात्रों ने नागरिकों को फूल देकर उनका सम्मान किया और उनके घरों की दीवारों पर “थैंक यू स्टिकर्स” लगाकर स्वच्छता के प्रति उनकी जागरूकता को चिन्हित किया।

ह्यूमन चैन और नारेबाजी: प्रभातफेरी के दौरान चौराहों पर “ह्यूमन चैन” बनाकर नागपुर को स्वच्छता और कचरा विभाजन (सेग्रीगेशन) में नंबर वन रैंकिंग पर लाने के लिए प्रेरणादायक नारे दिए गए।

कार्यक्रम का समापन और आभार प्रदर्शन: सभी उपस्थित स्वास्थ्य निरीक्षकों, जमादारों, सफाई कर्मचारियों, BVG और HMS की IEC टीम, स्कूल के शिक्षकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।

नागपुर महानगर पालिका का यह प्रयास स्वच्छता अभियान को जन आंदोलन बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

Team Samvad of WCL Earns Prestigious Honor from Coal India for Pioneering in Preventive Vigilance and Vigilance Awareness Campaign

Sun Dec 29 , 2024
Nagpur :- Team WCL Samvad, the dedicated sustainable communication team of Western Coalfields Limited (WCL), was prominently honored for its remarkable contribution to the three-month Vigilance Awareness Campaign (VAW-2024) spearheaded by Coal India Limited. The closing ceremony of the campaign, recently held in Kolkata, recognized the team’s tireless efforts in promoting preventive vigilance and fostering a culture of integrity. Senior […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!