लोकसभा चुनाव से नागपुर विमानतल प्राधिकरण हुआ मालामाल 

– नेताओं के 276 विमानों व हेलीकॉप्टरों की हुई लैंडिंग, एयरपोर्ट को हुई साढे 8 लाख रुपयों की कमाई 

नागपुर :- लोकसभा चुनाव के प्रचार हेतु विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता 276 विमानों व हेलीकॉप्टरों के जरिए नागपुर पहुंचे.

जिसके जरिए नागपुर के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय विमानतल को करीब साढ़े 8 लाख रुपए की कमाई हुई.

बता दें कि, लोकसभा चुनाव के तहत विदर्भ में पहले दो चरणों के दौरान मतदान हुआ. वहीं मराठवाडा के तीन निर्वाचन क्षेत्रों हेतु दूसरे चरण में मतदान हुआ. जिसके चलते विदर्भ एवं मराठवाडा के दौरे पर आने वाले विविध दलों के राजनेताओं की वजह से नागपुर विमानतल पर विगत एक माह तक हेलीकॉप्टरों व विमानों की अच्छी खासी भीडभाड रही. इस दौरान चुनाव प्रचार हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राकांपा नेता शरद पवार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बसपा सुप्रीमो मायावती, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह व कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने विदर्भ व मराठवाडा क्षेत्रों का दौरा करते हुए अलग-अलग जगहों पर प्रचार सभाओं को संबोधित किया. यह सभी नेता अपने-अपने राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक है, जो अपने-अपने चार्टर्ड विमानों के जरिए नागपुर विमानतल पहुंचे और यहां से हेलीकॉप्टर के जरिए विदर्भ एवं मराठवाडा में स्थित सभास्थलों की ओर रवाना हुए.

जानकारी के मुताबिक 24 मार्च से 24 अप्रैल की कालावधि के दौरान नागपुर विमानतल पर नियमित विमानों के अलावा 125 निजी हेलीकॉप्टरों व 151 चार्टर्ड प्लेन उतरे. जिसकी वजह से नागपुर विमानतल प्रशासन को चार्टर्ड विमानों की लैंडिंग के लिए 7 लाख 9 हजार 923 रुपए व पार्किंग शुल्क के तौर पर 91 हजार 424 रुपए तथा हेलीकॉप्टर के लैंडिंग शुल्क के तौर पर 33 हजार 920 रुपए व पार्किंग शुल्क के तौर पर 13 हजार 908 रुपए प्राप्त हुए. ऐसे में चुनावी काल के दौरान विमानतल रहने के चलते नागपुर को एक अतिरिक्त फायदा हुआ है.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

मुलांनो डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर यांचे आदर्श घ्या- आदिम नेत्या ऍड. नंदा पराते  

Thu May 9 , 2024
नागपूर  :- आदिम संशोधन व अध्ययन मंडळ व अस्तित्व क्रियेशन यांच्या संयुक्त विद्यमाने गोळीबार चौक आणि टिमकी या भागातील गरीबांच्या लहान मुलांचे व्यक्तिमत्व विकास शिबिराचे समापन संपन्न झाले. या समारोप प्रसंगी आदिम नेत्या ऍड.नंदा पराते म्हणाल्या की आपले आईवडील मोलमजुरी करून गरीब परिस्थिती असतांना तुम्हाला शिक्षण देत आहे, आपण भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर यांचे आदर्श समोर ठेऊन शिक्षणाची आवड निर्माण […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!