– ओ एंड एम इलेवन महिला टीम रही विजेता*
नागपुर :- महामेट्रो द्वारा आयोजित क्रिकेट स्पर्धा में नागपुर मेट्रो हाऊस इलेवन ने ओसीसी इलेवन को १० विकेट से मात देकर क्रिकेट स्पर्धा का खिताब अपने नाम कर लिया । महामेट्रो की ओर से आंतरिक स्पर्धा का आयोजन वीएनआयटी मैदान पर किया गया था । पहले बल्लेबाजी करते हुए ओसीसी इलेवन ने १० विकेट खोकर ७५ रन बनाए थे । मेट्रो हाउस इलेवन की ओर से नितिन गौर तथा श्रीकांत ने बिना विकेट खोए ७६ रन बनाकर ओसीसी इलेवन टीम को परास्त कर दिया । मेट्रो हाउस इलेवन ने क्रिकेट स्पर्धा का ख़िताब अपने नाम कर लिया । इसी तरह महामेट्रो की महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में मेट्रो भवन इलेवन टीम को ऑपरेशन व मेन्टेन्स इलेवन की टीम ने १२ रनों से परास्त कर विजेता टीम का ख़िताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मैच के मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब पियूष को दिया गया । स्पर्धा के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज नितिन गौर , सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक यशवंत तथा सर्वश्रेष्ठ कप्तान का ख़िताब साईशरण दीक्षित को दिया गया । मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट नितिन गौर का रन रेट ३६२ एवरेज ७३ रन रहा । स्पर्धा में कुल १० टीम शामिल हुई थीं । इनमें नागपुर मेट्रो – वन , नागपुर मेट्रो हाउस , जनरल कंसल्टंट , ओरियन प्रो , मेट्रो भवन पावर २४ , रिच ३ – ४ अंबाझिरी , रोलिंग स्टॉक , ओसीसी इलेवन , मेट्रो हाउस इलेवन और एक्वा लाइन टीम शामिल थी । सेमी फाइनल में नागपुर मेट्रो वन , पावर २४ , मेट्रो हाउस इलेवन और ओसीसी इलेवन पहुंची थी ।
क्रिकेट स्पर्धा का ख़िताब वीएनआयटी के निदेशक प्रमोद पडोले तथा महामेट्रो के कार्यकारी निदेशक (संचालन व प्रबंधन) उदय बोरवणकर ने मेट्रो हाउस इलेवन के कप्तान नितिन गौर को प्रदान किया । प्रकल्प संचालक (जनरल कंसल्टंट) रामनाथन , क़्वालिटी कंट्रोल प्रमुख केशव तायड़े , पर्यावरण विभाग प्रमुख प्रतीश नीते प्रमुख रुप से उपस्थित थे । टूर्नामेंट प्रमुख साईशरण दीक्षित ने सभी टीम के खिलाड़ियों और अतिथियों का आभार माना ।