नागपूर :- महादुला भालेराव लेआऊट निवासी फुटबाल खिलाडी छात्रा ईशा महेश सिल्लारे का जोरदार सत्कार किया गया। प्रगति विधालय कोराडी कालोनी मे प्राथमिक शिक्षा पढी छात्रा ईशा ने हिस्सा कालेज नागपुर मे BSC फाइनल करके NCC तरफ SCC मे 92 % प्रतिशत एवं HSC मे 84% प्रतिशत 5 मर्तबा राज्य स्तर पर तो 2 मर्तबा नैशनल फुटबाल विजेता विगत 17-18 सन औ 1016 से सुरुआत की थी। घर की आर्थिक हालत कमजोर रहने के बावजूद भी ईशा ने हिम्मत नहीं छोडी।
इस संबंध मे ईशा ने देश सेवा के लिए इंडियन आर्मी आफिसर बनने की तैयारी कर ली है।उनका वन्दन अभिनंदन एवं सत्कार करने वालों मे बीएसपी शाखा कामठी-मौदा विधानसभा के उपाध्यक्ष सी डी रंगारी, साधना काटकर, सुनिल बारमाटे, परमानंद बन्सोड, रामभाऊ कुर्वे, भानुदास पाटील अजय मेश्राम, मिलिंद रामटेके, अजय खोब्रागडे ,सुरेंद्र मेश्राम, राहुल जामणिक का समावेश है।