– राधाकृष्ण मंदिर में सावन झूला उत्सव जारी
– आज बनेगी गणेश टेकड़ी व अष्ट विनायक की झांकी
नागपूर :- श्री राधाकृष्ण मंदिर, वर्धमान नगर में सावन झूला उत्सव जारी है। मंगलवार को सालासर बालाजी की भव्य अद्भुत झांकी दर्शन के लिए निर्मित की गई| दर्शनार्थियों की भीड़ ने बालाजी की झांकी की सराहना की |मंदिर में शिवजी का मनमोहक पुष्प श्रृंगार किया गया |
मैनेजिंग ट्रस्टी पवनकुमार पोद्दार ने बताया कि बुधवार को बर्फ से निर्मित नागपुर के गणेश टेकड़ी व महाराष्ट्र के अष्टविनायक के दर्शन होंगे | दर्शन का समय शाम 7 से 10 बजे तक रखा |इसके मुख्य यजमान रतनकुमार बाबुलाल पोद्दार परिवार हैं। फूलसेवा प्रसाद सेवा अंजनीकुमार पोद्दार , नारायणदास मनियार द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम की व्यवस्था में संयोजक सुधीर केडिया , ऋषि खुंगर, मधुसूदन सारडा, मुरारीलाल अग्रवाल, शिव गुप्ता, गोविन्द बाहेती, ओमप्रकाश लड्ढा व प्रसाद वितरण में श्यामसुंदर सारडा, प्रवेश लोहिया, गिरिराज बियानी, विष्णु अग्रवाल, गोपाल केयाल, रामू अग्रवाल, हरीश राठी सहयोग दे रहे हैं|