नागपुर: मेट्रो रिच -2 (सीताबर्डी इंटरचेंज से ऑटोमोटिव चौक मेट्रो स्टेशन) और रिच 4 (सीताबर्डी इंटरचेंज प्रजापति नगर स्टेशन) के बीच मेट्रो सेवा शुरू की जाएगी। हाल ही में सीताबर्डी इंटरचेंज से वैष्णो देवी मेट्रो स्टेशन के बीच सेंट्रल एवेन्यू रूट पर टेस्ट रन किया गया ।
महा मेट्रो ने वर्ष २०१२ में कोरोना के दौरान विषम परिस्थितियों में कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए। इस दौरान मेट्रो की सेवा बहाल रही। 2021 में महा मेट्रो, नागपुर के महत्वपूर्ण कार्य इस प्रकार है।
• ९ जनवरी, २०२१ : नागपुर मेट्रो के फेसबुक पेज को ६ लाख लाइक्स ।
• २४ जनवरी, २०२१: उन्नति फाउंडेशन और छात्र जागृति संगठन द्वारा संयुक्त रूप से रिच – 4 में मेट्रो संवाद का आयोजन ।
• २६ जनवरी, २०२१: कुल ५६,४०६ नागरिकों ने मेट्रो से यात्रा की, जिसने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए।
• १ फरवरी २०२१: नागपुर मेट्रो फेज-2 और नासिक मेट्रो नियो के लिए केंद्रीय बजट में क्रमश: ५९७६ और २०९२ रुपये की घोषणा की ।
• ९ फरवरी २०२१: फ्रांस के राजदूत इमन्यूएल और अधिकारियों ने नागपुर मेट्रो का दौरा किया।
• २२ फरवरी २०२१: ऍक्वा लाइन पर मेट्रो सेवा सुबह ६.३० से शुरू की गई ।
• ८ मार्च २०२१ : नागपुर और पुणे मेट्रो रेल के लिए वित्तीय वर्ष २०२१ – २२ में क्रमश: रु.१८८.९५ और रु.३०२.१९ करोड़ का प्रावधान ।
• ३१ मार्च २०२१ : उज्ज्वल नगर, छत्रपति चौक ,कांग्रेस नगर , धरमपेठ कॉलेज , मेट्रो स्टेशन को सीएमआरएस की मंजूरी ।
• ६ अप्रैल २०२१ : उज्ज्वल नगर, छत्रपति चौक ,कांग्रेस नगर और धरमपेठ कॉलेज मेट्रो स्टेशन से यात्री सेवा शुरू ।
• २ जून २०२१ : रिच – 2 लाइन पर जीरो माइल फ्रीडम पार्क मेट्रो स्टेशन से कस्तूरचंद पार्क मेट्रो स्टेशन के बीच ट्रायल रन ।
• ४ जून, २०२१ : अजनी मेट्रो स्टेशन को आईजीबीसी का प्लेटिनम स्टॉक सर्टिफिकेट ।
• ६ अगस्त, २०२१ : सीताबर्डी से कस्तूरचंद पार्क मार्ग पर सीएमआरएस की मंजूरी ।
• ६ अगस्त २०२१ : २ मेट्रो ट्रेन के बाकी ६ कोच नागपुर पहुंचे.
• २० अगस्त २०२१: सीताबर्डी इंटरचेंज – जीरो माइल फ्रीडम पार्क – कस्तूरचंद पार्क स्टेशन तक १.६ किलोमीटर लाइन का मुख्यमंत्री श्री. उद्धव ठाकरे, केंद्रीय मंत्री श्री. नितिन गडकरी और केंद्रीय मंत्री श्री.हरदीप सिंह पुरी (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए) ने उद्घाटन किया। नगर विकास व सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री. एकनाथ शिंदे , ऊर्जा मंत्री श्री. नितिन राऊत , पशुपालन, डेयरी व्यवसाय विकास, एवं युवा कल्याण , राजयमंत्री श्री.सुनील केदार, शहरी विकास और शहरी आवास मंत्रालय के सचिव श्री. दुर्गा शंकर मिश्रा और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।
• २९ अक्टूबर २०२१ : महामेट्रो को एक्ससेलन्स इन अर्बन ट्रांसपोर्ट का पुरस्कार ! भारत सरकार के गृहनिर्माण तथा शहरी विकास मंत्रालय की ओर से महामेट्रो को ‘एक्ससेलन्स इन अर्बन ट्रांसपोर्ट’ का पुरस्कार प्रदान किया गया। शुक्रवार को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में केंद्रीय मंत्री गृहनिर्माण तथा शहरी विकास श्री हरदीपसिंग पुरी के हस्ते महामेट्रो के प्रबंध निदेशक डॉ. ब्रजेश दीक्षित को यह पुरस्कार प्रदान किया गया ।
• १ नवंबर, २०२१ : दुबई में मेट्रो नियो की एक्सपो के दौरान महा मेट्रो की ओर से प्रस्तुति दी गई। एक अनोखे प्रोजेक्ट के रूप में, महामेट्रो इसे नासिक में लागू कर रही है।महामेट्रो के प्रबंध निदेशक डॉ. बृजेश दीक्षित ने प्रस्तुति दी ।
• १७ दिसंबर २०२१ : वैष्णो देवी चौक मेट्रो स्टेशन (रिच -4) के लिए सीताबर्डी इंटरचेंज पर पहला टेस्ट रन किया गया ।