घर मे अचानक आग लगने से लाखो का नुकसान 

अमर वानखेड़े, संवाददाता 

रामटेक:-  तहसील अंतर्गत आने वाले गांव मनसर में सोमवार की दोपहर12 बजह के दौरान वार्ड नं5 गुलाब नगरे इनके घर मे अचानक आग लगने से अंदाजे 1 लाख 36 हजार रुपये का नुकसान हुआ है प्राप्त जानकारी के अनुसार मकान मालिक तथा घर के सभी सदस्य मजूरी काम करने हेतु सुभह 10 बजंह के दौरान घर से बाहर चले जाने पर घर पर कोई मौजूद नही था जब घर के भीतर से आग का धुआं निकलते हुए दिखाई दिया गया तो लोगो ने घर मालिक को सूचना दी साथ ही दरवाजा खोल कर आग पर काबू करने की कोशिश की पर आग तेज होने के कारण घर पर मौजूद राशन सामग्री कपड़े कीमती वस्तु जो जलकर खाक हो गए जिसमे चावल ,गेहू ,दाल ,टीवी ,घर उपयोग वस्तुओं तथा पहनने के कपड़ों समेत अन्य वस्तुओं का भी समावेश रहा इसी के साथ मनसर ग्राम पंचायत को सूचना दी गई साथ ही महसूस विभाग को एव महावितरण को भी सूचना दी गई सूचना मिलने पर सरपंच कैलास नरुले ,सदस्य ,बैजू खरे ,देवद्दत तांडेकर , कल्पेश उइके ,भोंडेकर ,mscb के जूनियर इंजीनियर हेमंत देशमुख ,तलाठी प्रतीक कास्टे ,पुलिस पाटिल विमलेश बेहाडे आदि घटनास्थल पर जाकर पंचनामा किया गया । आग लगने का कारण नही समझ पाया गया कुछ लोगो का कहना है कि शॉट शरकेट के कारण आग लगने की संभावना जताई जा रही है

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

माध्यम कुठलेही असो, कायद्याची चौकट पाळा ! राज्य माहिती आयुक्त राहुल पांडे यांचे ‘डिजिटल मीडिया’वरील कार्यशाळेत प्रतिपादन

Tue Jan 10 , 2023
नागपूर : प्रिंट, ऑडियो, व्हिज्युअल, डिजिटल ही माध्यमांची प्रक्रिया आहे. कालानुरुप माध्यमांचे स्वरूप बदलत चालले. माध्यम कुठलेही असो, प्रत्येक माध्यमांनी कायद्याची चौकट पाळायलाच हवी. विश्वासर्हता निर्माण करावी. म्हणजे लोकशाहीच्या या चौथ्या स्तंभावर जनतेचा विश्वास राहील, असे प्रतिपादन राज्याचे माहिती आयुक्त राहुल पांडे यांनी केले.डिजिटल मीडिया पब्लिशर ॲण्ड न्यूज पोर्टल ग्रीव्हन्स कौन्सिल ऑफ इंडिया यांच्या वतीने टेक्नोविजन मीडिया ॲण्ड कम्युनिकेशन यांच्या […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com