– आज होगा नंदोत्सव
नागपुर :- वर्धमान नगर के श्री राधा कृष्ण मंदिर में कान्हा के जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जन्माष्टमी पर यहाँ भक्तों का तांता लगा रहा। पूरा मंदिर परिसर फूलों व लाइटिंग से सजाया गया| राधाकृष्ण के श्रीविग्रहों का दूध, दही, पंचामृत, शहद, घी, शक्कर से अभिषेक किया गया। पूजन पोद्दार परिवार, कमलादेवी मेहाडिया परिवार ने किया। हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के घोष से मंदिर गूंज उठा।
मैनेजिंग ट्रस्टी पवन पोद्दार ने बताया राधाकृष्ण के सुमधुर भजन गायक कमलेश पांडे ने सुनाए। 8 सितंबर को सुबह 9 बजे से लड्डूगोपाल के जन्म के अवसर पर नंदोत्सव मनाया जाएगा| सुबह श्रीविग्रहों का अभिषेक नारायणदास किसनदास झंवर परिवार करेंगे | मंगल गीत गाये जाएंगे। लड्डूगोपाल के जन्मोत्सव पर बधाइयाँ एवं खिलौने ,चॉकलेट एवं अन्य चीजे बांटी जाएंगी|