नागपुर :- विद्या भूषण फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में राधाकृष्ण हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट के अध्यक्ष गोविंद पोद्दार को ‘विदर्भ भूषण’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनकी सेवा भावना और सामाजिक कल्याण के प्रति उनकी निष्ठा के लिए दिया गया। इस उपलब्धि पर उन्हें क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्तियों और नागरिकों ने बधाई दी।
कार्यक्रम में डॉ रमेश ठाकरे एडवाइजर वर्ल्ड बैंक (28 Countries),पूर्व सांसद गेव्ह अवारी, रिटायर्ड स्क्वाड्रन लीडर डॉ. ए. एस.सुबीर मुखर्जी, रमेश चहारे, प्रदीप अगलावे, ज्ञानेश्वर रक्षक,और विघाभूषण फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ भूषण भस्मे, पूजा भस्मे, जैसे कई गणमान्य व्यक्ति विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान सभागार में मौजूद मुख्य अतिथियों ने श्री गोविंद पोद्दार सहित कई सामाजिक क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों को सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्या भूषण फाउंडेशन ने समाज सेवा के क्षेत्र में प्रेरणा प्रदान करने वाले व्यक्तियों की उपलब्धियों की सराहना की।