कामठी ओपन काॅस्ट फैला रहा परिक्षेत्र में भीषण बिमारीया

कन्हान :- कामठी ओपन काॅस्टद्वारा कन्हान परिक्षेत्र में भीषण बीमारियां फैलाने का आरोप रिपब्लिकन भीम शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष तथा राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के नागपूर जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष चंद्रशेखर भीमटे ने लगाया है. पार्टी कार्यालय द्वारा जारी प्रसिद्धि प्रत्रक में जानकारी प्रदान की गई है. कि कामठी ओपन काॅस्ट (W.C.L) डब्ल्यूसीएल द्वारा नगर परिषद कन्हान पिपरी सीमा के समीप विशाल काय मट्टी, पत्थरो का एक पर्वत नुमा आकार का संचय किया जा रहा है.जिससे कन्हान नगर परिषद कन्हन पिपरी परीक्षेत्र कांद्री नगर पंचायत परीक्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी अनेक बीमारियों को नियंत्रण दिया जा रहा है. दूसरी और वर्षा काल में नगर परिषद कन्हान पिपरी के क्षेत्र सुरेश नगर, धरमनगर, पिपरी, एवं कांद्री नगर पंचायत का भू-भाग दलदल,एवं विशाल बाढ़ के प्रकोप की विषम स्थिती भविष्य में जन्म लेने वाली है. पत्रक में आगे कहा गया है. कि आरोग्य अधिकारी ने इस पर्वत टीले के कारण स्वास्थ्य संबंधी अनेक बीमारिया जैसे, दमा, स्वास, हृदय रोग, जैसे जानलेवा बीमारियों को खुला निमंत्रण देने की अहम जानकारी प्रदान की है. पत्रक में अहम एवं विशेष जानकारी दी गई है.की नागपुर जीरो माईल से 55 किलोमीटर के दायरे में उत्खनन, खनन की प्रक्रिया पूर्ण रूप से प्रतिबंधित नियम है.जिस क्षेत्र के विधायक, सांसद,सत्ता पक्ष, विपक्ष, के जनप्रतिनिधियों की भूमिका मौन है. इससे इस परीक्षेत्र में विधायिका का क्या दायित्व है ? इस पर प्रश्न वाचक चिन्ह लग जाता है. क्योंकि इस परिसीमा में मेट्रो का विस्तार, नागपुर के रेशम बाग मे स्थित संघ का मुख्यालय, दीक्षाभूमि ,कन्हान नदी पर बने प्राचीन धरोहर अंग्रेज कालीन विशाल पुल, नये निर्माण पुल एवं अनेक कन्हान नदी प्राचीन धरोहर इस क्षेत्र में शामिल है. इसी संदर्भ में जय मानवता सार्वजनिक संस्था के सचिव अजय चव्हाण द्वारा प्रशासन को लिखित निवेदन प्रस्तुत किये हैं. पत्रक में यह भी दर्शाया गया है. कि खान सुरक्षा अधिकारी ने स्वयं संज्ञान लेकर उत्खनन, सर्वे ऑफ मशीनरोयों की गहन,जांच करने की अहम आवश्यकता पर बल दिया जाना चाहिये.(W C.L ) डब्ल्यूसीएल प्रशासन के उच्च अधिकारियों द्वारा की जा रही जन विरोधी नीतियों के विरुद्ध,रिपब्लिकन भीम शक्ति महाराष्ट्र प्रदेश तथा राष्ट्रवादी कॉंग्रेस नागपुर के जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर भीमटे की ओर से विभागीय आयुक्त परिक्षेत्र नागपुर को एक निवेदन प्रस्तुत कर एक विशेष बैठक करने की जानकारी दी गई है. जिस पर यथा योग्य कार्रवाई नहीं होने पर वैसे ही उच्च न्यायालय नागपुर खंडपीठ में इस संदर्भ में एक जनहित याचिका दायर करने की जानकारी प्रसिद्ध पत्र में दी गई है. वैसे ही इस पर्वत नुमा टीले के कारण इस परिक्षेत्र में जीवित जनहानी हुई तो उसकी संपूर्ण जवाबदेही (W C.L) डब्ल्यूसीएल प्रशासन पर रहेंगी.

 

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

सार्वजनिक ठिकाणी अस्वच्छता पसरविणा-या 123 प्रकरणांची नोंद, उपद्रव शोध पथकाची धडक कारवाई

Tue Jan 10 , 2023
नागपूर : नागपूर महानगरपालिकेच्या उपद्रव शोध पथकाने सार्वजनिक ठिकाणी लघुशंका करणाऱ्यांवर, कचरा फेकणाऱ्यांवर, थुंकणाऱ्यांवर, ५० मायक्रॉन पेक्षा कमी प्लास्टिक पिशवीचा वापर करणाऱ्यांवर अधिक कठोर कारवाई ची सुरुवात केली आहे. सोमवारी (9) रोजी शोध पथकाने 123 प्रकरणांची नोंद करून 46200 रुपयाचा दंड वसूल केला.शहराला स्वच्छ ठेवण्यासाठी रस्त्यावर, फुटपाथवर कचरा टाकणारे, थुंकणारे, घाण करणारे, लघुशंका करणारे, प्लास्टिक पिशवीचा वापर करणाऱ्या नागरिकांवर तसेच […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!