नागपूर :- माहेश्वरी युवा संगठन,सीताबर्डी,नागपुर द्वारा श्रावणमास व अधिकमास को भक्तिमय बनाने हेतु मंगलवार दि१५ अगस्त-२०२३ दोपहर २ बजे “योगेश शर्मा, मूर्तिजापुर” की मधुर वाणी में श्री.रामदेव बाबा का जम्मा एवं प्रसादी का आयोजन माहेश्वरी पंचायत सीताबर्डी, अंसारी रोड ,नागपुर में किया गया है
आप सभी से निवेदन है कि आप सहपरिवार सहृदय पधार कर रामदेव बाबा का आशीर्वाद ले और जम्मा का आनंद उठाएं।
आप सभी से माहेश्वरी पंचायत सीताबर्डी, नागपुर के अध्यक्ष – सी. ए. शिवदास राठी , सचिव -गोपाल चांडक , माहेश्वरी महिला संघटन,सीताबर्डी, नागपुर से अध्यक्षा -निशि सावल, सचिव-पूनम झंवर एवं माहेश्वरी युवा संगठन, सीताबर्डी, नागपुर हेमंत राठी-अध्यक्ष,शैलेश मोकाती-सचिव , हिमांशु चांडक, योगेश सवाल, सचिन बजाज अभिजीत टावरी,आशीष लाहोटी, सी.ए.अखिल राठी, सी.ए.सुमित लाहोटी, श्रीकांत पनपालिया, रविंद्र चांडक,अक्षय बिसानी,आयुष राठी, यश गोदानी,गौरव साबू, निमिष बिसानी,अमोल पनपालिया,अमोल टावरी, नीरज गांधी, सुमित चांडक,वरुण गांधी,अमित राठी,दर्शन काबरा, स्वप्निल भूतड़ा,संदेश राठी,निखिल गोदानी, कपिल टावरी, यश गांधी एवं समस्त माहेश्वरी युवा संगठन, सीताबर्डी सविनय विंनती एवं अनुरोध करते है की १९ साल में होने वाले श्रावणमास व अधिकमास के संजोग के अविस्मरणीय पल के औचित्य पर हो रहे रामदेव बाबा के जम्मे में उत्साहपूर्ण उपस्थिति दर्ज कराये एवं इस कार्यक्रम को यादगार बनाये और ऐसे ही आयोजन बारंबार करने की प्रेरणा दे .