सेमिफाइनल मे पहुंची छत्तीसगढ़ हॉकी टीम

–  राउरकेला मे आयोजित अखिल भारतीय महिला हॉकी प्रतियोगिता

राजनांदगाँव :- राउरकेला में प्रथम अखिल भारतीय सब जूनियर महिला ग्रास रूट हॉकी प्रतियोगिता 11 मार्च से विश्व के सबसे बड़े बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ हॉकी टीम प्रतियोगिता के क्वाटर फाइनल मैच मे ओड़िशा एच टी सी बामरा की टीम को शून्य के मुकाबले पाँच गोल से पराजित किया है। छत्तीसगढ़ की टीम मैच के प्रारम्भ होते ही बामरा की टीम के ऊपर दबाव बना ली थी,जिसके फलस्वरूप बामरा की टीम को संभलने का मौका नहीं मिला और मैच मे परिधि, वसुंधरा एवं सुरेखा ने एक-एक गोल तथा ख्वाइश के दो गोल के बदौलत बामरा की टीम को पांच गोल से पराजित किया। टीम के कोच अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे ने बताया की बामरा की टीम ने गोल खाने के बाद अपना आक्रमण तेज़ कर दिया था और मैच के पहले हाफ मे तीन तथा दूसरे हाफ मे दो पेनाल्टी कार्नर अर्जित किये परन्तु छत्तीसगढ़ हॉकी टीम के रक्षा पंक्ति के खिलाड़ियों ने इसे विफल कर दिया। मैच मे प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड ख्वाइश प्राप्त हुआ। टीम की जीत पर

प्रदेश एवं जिला हॉकी संघ ने टीम खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनायें व बधाई दी।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

अध्ययन और यात्रा के लिए नागपुर मेट्रो का सहारा

Fri Mar 15 , 2024
*महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड* (नागपुर मेट्रो रेल परियोजना)  नागपुर :- नागपुर में मेट्रो परियोजना ने किफायती और आरामदायक यात्रा के प्रावधान के सा-साथ छात्रों के लिए अपने शैक्षणिक संस्थानों में जाना बहुत सुविधाजनक बना दिया है। साथ ही छात्रों के लिए महा कार्ड पर 30% की छूट दी गई है, इसलिए यह काही किफायती है। नागपुर मेट्रो ने छात्रों […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com