तेज रफ्तार कार में जलगांव से 250 ग्राम सोना चुराने वाले को जेल

नागपुर :- जलगांव के एक सर्राफा व्यापारी का 250 ग्राम सोना लेकर भाग रहे आरोपी को रेलवे सुरक्षा बल ने चलती ट्रेन में गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम अमीरुल हसन शेख (उम्र 32) है।

सूत्रों के मुताबिक, आरोपी शेख जलगांव में वर्मा नाम के एक सर्राफा व्यापारी के लिए काम करता है. उन्होंने मौके का फायदा उठाया और करीब 250 ग्राम सोना लूट लिया और 12809 मुंबई- हावड़ा मेल से निकल गये. जलगांव पुलिस ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल को दी. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सुरक्षा बल के सुरक्षा आयुक्त दीपचंद्र आर्य ने कंट्रोल रूम से प्राप्त किया। उन्होंने तुरंत आरोपी को बांधने का आदेश दिया. तदनुसार, आरपीएफ अपराध शाखा निरीक्षक नंद बहादुर अपराध शाखा गोंदियाच निरीक्षक अनिल पाटिल, आरपीएफ गोंदिया उप- निरीक्षक टेंभुर्निकर और उनके सहयोगियों ने आरोपी को पकड़ने के लिए काम किया। आज जैसे ही यह ट्रेन तुमसर रोड स्टेशन पहुंची, कोच नंबर 1 में बैठे अमीरुल हसन शेख को आरपीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. उसके पास एक बैग में 98 ग्राम सोने के आभूषण मिले। इसकी कीमत 6.45 लाख मानी जा रही है. इस बीच कार्रवाई के बाद इसकी जानकारी जलगांव पुलिस को दी गई. उनकी टीम के यहां पहुंचने के बाद आरोपियों को हिरासत में ले लिया जाएगा।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

बांधकाम मलबा संकलनाचे कार्य मनपातर्फे सुरू

Sat Mar 30 , 2024
नागपूर :- नागपूर शहराला स्वच्छ आणि सुंदर करण्यासाठी शहरात दररोज निर्माण होणारा कचरा आणि बांधकाम तोडीचा कचरा अर्थात मलबा गोळा करण्याचे काम नागपूर महानगरपालिकेतर्फे सुरु करण्यात आले आहे. मनपा आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी यांच्या निर्देशानुसार मनपाच्या उपद्रव शोध पथकाद्वारे दहाही झोनमध्ये पडून असलेल्या बांधकाम मलब्याची (सी अँड डी वेस्ट) माहिती संकलित करण्यात आली असून ते झोननिहाय पथकाद्वारे उचलण्यात […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com