धर्मपुरी :-विश्वमेघ विद्यालय एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय धर्मपुरी में सत्र 2024-2025 के लिए शिक्षक-अभिभावक संघ की कार्यकारिणी का गठन कर बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता स्कूल के प्राचार्य खोड़े, शिक्षक अभिभावक संघ की उपाध्यक्ष खोड़े ने की. प्रीति विष्णु पलाटकर, सचिव अंभोरे, संयुक्त सचिव प्रदीप मोहनकर, बालसराफ, सदस्य विनायक इंगले, श्रावणी रंजय क्षीरसागर, स्कूल के वरिष्ठ पर्यवेक्षक घुबड़े, मेश्राम प्राथमिक विद्यालय के प्राचार्य मसराम सर, शिक्षक-अभिभावक संघ के सचिव अंभोरे सर उपस्थित थे मुख्य अतिथि थे!
बैठक का परिचय मेश्राम ने दिया। शिक्षक प्रतिनिधि सचिव अंभोरे ने शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए घोषित विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी सभी अभिभावक वर्ग को पढ़कर सुनाई। अध्यक्षीय भाषण में विद्यालय के प्राचार्य एच. एम। खोड़े ने अभिभावकों द्वारा उठाये गये विभिन्न मुद्दों का समाधान किया। इस अवसर पर लगभग 100 अभिभावक उपस्थित रहे तथा महिला बहनों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसके अलावा शिक्षक प्रतिनिधि असवले, बाजनलावर, गिरदे, हटवार, मार्बटे वरिष्ठ शिक्षक सर्वे, मालेवार, चौधरी, बोरकर, बलसराफ, दुर्गे, साव के साथ ही शिक्षक कुरसुंगे, बोरकर, शहारे, बावने, मेश्राम, बेलखड़े, रामभाड, लिपिक डुंगरावत, गाडगे, गैर-शिक्षण कर्मचारी खडसे, जाधव, सेलकर, खोबरागड़े और स्कूल के सभी शिक्षक और गैर-शिक्षण कर्मचारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।