नागपुर – पुलिस ने विधायक संजय शर्मा को सना खान हत्याकांड के मामले में पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था.पुलिस को शक था कि सना खान हत्याकांड में विधायक संजय शर्मा भी शामिल हैं इस लिए मनकापुर पुलिस ने विधायक संजय शर्मा को नोटीस भेज कर अपना बयान देने के लिए बुलाया था। वह पुलिस पूछताछ का सामना करने के लिए गुरुवार को नागपूर के पुलिस उपायुक्त परिमंडल 2 के कार्यलय में पेश हुए। इससे पहले मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत में शर्मा ने कहा कि बीजेपी लीडर सना खान हत्याकांड मामले से उनका कोई संबंध नहीं है। संजय शर्मा का कहना है कि मुख्य आरोपी अमित साहू उनके यहां कई वर्षो पहले काम करता था। इसी वजह से कुछ जानकारी लेने के लिए नागपुर पुलिस ने उन्हें बुलाया है। उन्होंने कहा कि अमित साहू से उनका लंबे समय के कोई संबंध भी नहीं है और इस मामले में उनका कोई लेना-देना नहीं है और पुलिस द्वारा पूछे गए सभी सवालों का जवाब भी दे दिए गए हैं।
पुलिस के अनुसार जाँच में इस बात का खुलासा हुआ कि सना की हत्या के बाद अमित साहू लगातार रब्बू यादव व उसके पुत्र धर्मेंद्र के संपर्क में था। सना खान हत्याकांड में नागपुर पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए 5 आरोपियों से सघन पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं.साक्ष्य छिपाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए रविशंकर उर्फ रब्बू यादव व उसके पुत्र धर्मेंद्र ने स्वीकार किया कि सना की हत्या करने वाला उसका पति अमित उर्फ पप्पू साहू उनके रेत कारोबार में पार्टनर था। उन्हें हत्याकांड की पूरी जानकारी थी और फरारी के दौरान अमित की मदद की थी। उनके द्वारा पुलिस से यह जानकारी छिपाई गई एवं साक्ष्य मिटाने में भी आरोपी की मदद की गई थी। इस मामले में अमित के साथ पकड़े गए दो अन्य आरोपी राजेश सिंह व नौकर जितेंद्र से भी पूछताछ कर हत्याकांड के साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
अमित साहू की मदद करने वाले सह आरोपी रवि शंकर उर्फ रब्बू यादव का यूपी के बाहुबली राजा भैया कनेक्शन भी सामने आ रहा है।