वाडी पुलिस थाने के सामने भीषण सडक हादसा 

अज्ञात ट्रक चालक ने जोरदार टक्कर देकर घटनास्थल से फरार

आठवा मैल गणेश नगर निवासी दंपती घायल, अस्पताल मे इलाज जारी 

वाडी – शहर मे सडक हादसो की संख्या बढती जा रही है. आये दिन भीषण सडक हादसे होते रहते है. तो वही नागपूर शहर मे कई जगह पर सडक निर्माण का कार्य जारी है. जिससे भी यातायात प्रभावित होकर दुर्घटनायए घटित हो रही है. एक ऐसी ही दुर्घटना आज सुबह 10.30 बजे के दौरान वाडी पोलीस ठाणा अंतर्गत और वाडी पोलीस थाने के ही सामने घटित हुई. आठवा मैल गणेश नगर निवासी महेश मिश्रा और उनकी पत्नी एक्टिवा मोपेड क्रमांक mh 40 BA 6228 से जा रहे थे तभी अज्ञात ट्रक चालक ने उनको जोरदार टक्कर मार दि. जिसमे दोनो दंपती गंभीर रूप से जखमी हो गये. तो वही घटनास्थल पर उपस्थित नागरिको की तत्परता से उन्हें पास ही के अस्पताल ले जाया गया. जहां उन्हें मेडिकल अस्पताल ले जाने के लिए बताया गया. अज्ञात ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया. जिसके बाद वाडी पूलीस को सूचना दी गयी.आगे की जाच वाडी पोलीस कर रही है.

@ फाईल फोटो

Email Us for News or Artical - [email protected]
WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com